Gorakhpur News : कास्ट पर पुलिस फास्ट, सड़क पर उतर रही 'वीआईपी' फिल्म
गोरखपुर (ब्यूरो)। दो माह यानी जुलाई और अगस्त माह में 187 चालान केवल ब्लैक फिल्म लगी गाडिय़ों के किए गए। इनसे पेनाल्टी के रूप में 41 हजार रुपए वसूले गए। अभियान के दौरान 74 गाडिय़ां जिन पर जाति सूचक शब्द लिखे थे, उनके चालान कर पेनाल्टी के रूप में 148000 लाख रुपए वसूले गए। वहीं सिटी में दो माह में ट्रैफिक रूल तोडऩे पर कुल 63786 चालान किए गए। जिनसे पेनाल्टी के रूप में 67 लाख 57 हजार रुपए वसूले गए। आठ माह में दो करोड़ रुपए की पेनाल्टी
जनवरी से लगाए अगस्त यानी आठ माह में ट्रैफिक पुलिस ने 252525 लाख चालान कर 2 करोड़ 86 हजार रुपए से अधिक पेनाल्टी लगाई है। इसमे हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल, नो पार्किंग, लेन चेंज, स्टॉप लाइन, रेड लाइन जंप, तीन सवारी, स्टंट करना, मदिरा का सेवन कर ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, काली फिल्म और जाति सूचक शब्द लगाकर चलने वाली गाडिय़ों के चालान शामिल हैं। सावधान, चालान करना हुआ आसान
पहले रूल तोड़कर कई लोग भाग भी जाते थे। कई बार तो चेकिंग के दौरान पब्लिक ट्रैफिक पुलिस से बहस भी करने लगती थी। इसमे काफी टाइम बर्बाद होता था, लेकिन अब हर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। साथ ही सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस बिना बात किए रूल तोडऩे वालों की मोबाइल से फोटो खींचकर चालान कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से आईटीएमएस में बैठे कर्मी भी चालान कर रहे हैं। आठ माह में चालानमद चालान शमन शुल्क हेलमेट 117552 13402000 करोड़ सीट बेल्ट 3536 1435000 लाखमोबाइल 1011 798000 लाखनो पार्किंग 39121 2527000 लाखरेल लाइट जंप 9437 1228000 लाखतीन सवारी 18112 1367500 लाखस्टंट करना 12 00मदिरा सेवन 51 20000 हजार
ओवर स्पीडिंग 4383 1114000 लाखकाली फिल्म 187 41000 हजारजाति सूचक 74 148000 लाखअन्य चालान 59312 6708600 लाखनियम तोडऩे पर चालानजातिसूचक स्टीकर - 2000नो हेलमेट - 1000नो सीट बेल्ट- 1000नो पार्किंग- 1000स्टॉप लाइन उल्लंघन- 1000दोषपूर्ण नंबर प्लेट- 5000वन वे- 500ओवर स्पीड- 2000-4000मोबाइल यूज- 1000सड़क पर ट्रैफिक रूल का अनदेखी करने वालों की वजह से ही हादसे और सड़क पर जाम भी लगता है। इधर, लगातार अभियान चलाया गया है। सड़क पर बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने वालों पर कार्रवाई की गई। गाडिय़ों पर जातिसूचक शब्द और काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है।- श्याम देव, एसपी ट्रैफिक