Gorakhpur News : ऑटो पर यूनिक आईडी कोड के लिए स्टेशन के सामने लगा कैंप
गोरखपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से आरटीओ की ओर से आयोजित कैंप में मुख्य अतिथि मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव और आरटीओ (प्रवर्तन) संजय कुमार झा ने ऑटो पर यूनिक आईडी कोड लगाकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही ड्राइवर्स को कोड लगाने के लिए प्रेरित भी किया। शाम तक लगभग 50 ऑटो पर कोड अंकित किए गए। कराया जाएगा सत्यापन
31 अगस्त तक रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, विश्वविद्यालय चौराहा, शास्त्री चौक और अंबेडकर चौराहा स्थित स्टैंड पर कैंप लगाकर ऑटो पर यूनिक आईडी कोड अंकित किया जाएगा। सिटी में करीब 2300 पंजीकृत ऑटो संचालित हैं। 16 किमी की परिधि में चलने वाले ऑटो का सत्यापन किया जाएगा। प्रत्येक ऑटो पर यूनिक आईडी कोड अनिवार्य है। सितंबर से कोड नहीं अंकित होने पर कार्रवाई की जाएगी। सिटी में चलने वाले ऑटो का कोई डाटा बेस नहीं होने की वजह से कोई घटना होने पर जांच आदि में समस्या खड़ी होती है। यूनिक आईडी कोड आवंटित हो जाने से ऑटो की पहचान सुनिश्चित हो जाएगी।