एलपीजी कनेक्शन चाहिए तो कैंप जाइए
- आज से गोरखपुर जनपद के विभिन्न एरिया में लगेगा रजिस्ट्रेशन कैंप
GORAKHPUR: एलपीजी कनेक्शन के लिए गोरखपुराइट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सांसद महंत योगी आदित्यनाथ की पहल पर पेट्रोलियम कंपनियां जनपद के विभिन्न एरिया में गैस कनेक्शन देने के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाएगी। एक फरवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। योगी ने की थी मांगरसोई गैस की किल्लत को देखते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के प्रयास से गैस कनेक्शन के लिए कैंप लगाए जाने की मांग की गई थी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इस मांग को स्वीकारते हुए पेट्रोलियम कंपनियों को विभिन्न जगहों पर रजिस्ट्रेशन कैंप के लिए निर्देशित किया। सांसद ने बताया कि नए कनेक्शन के लोगों को सबसे पहले कैंप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए अप्लिकेंट्स को एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, हाउस टैक्स रसीद, रेंट एग्रीमेंट जमा करना होगा। वहीं आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी कार्ड एवं दो कलर फोटो लाना होगा। अगर बैंक में खाता हो पासबुक की फोटो कॉपी भी लगाएं।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन क् फरवरी - डॉ। भीमराव अंबेडकर स्कूल, राप्तीनगर फेज-क् ख् फरवरी - प्रेम आटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप, बरगदवांफ् फरवरी - गीतावाटिका मंदिर के सामने, शाहपुर
भ् फरवरी - अमर उजाला तिराहा के सामने क्क् फरवरी - राधा मैरेज हाउस, सूर्यकुंड क्ख् फरवरी - चित्रगुप्त मंदिर, बक्शीपुर क्8 फरवरी - यूनाइटेड लॉज के सामने पाण्डेय हाता क्8 फरवरी - आवास विकास कालोनी, गिरधरगंज ब्लॉक लेवल रजिस्ट्रेशन क् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय भटहट ख् फरवरी - शिव मंदिर कैंपस, कैंपियरगंज थाने के बगल में फ् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय पिपराइच ब् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय खोराबार भ् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय पाली म् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय पिपरौली क्0 फरवरी - मंडी समिति कैंपस, सहजनवां क्क् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय जंगल कौडि़या क्ख् फरवरी - गुलरिहा में एक्सिस बैंक के सामने क्फ् फरवरी - प्राथमिक विद्यालय कस्बा संग्रामपुर (उनवल) क्फ् फरवरी - खजनी में कंबल कारखाना तिराहा क्7 फरवरी - नगर पंचायत कैंपस पीपीगंज