- अभियान चलाने की तैयारी को लेकर अफसरों ने किया मंथन

- एक दिन में एक फीडर की होगी चेकिंग

- बिजली चोरी रोकने में प्रशासन और पुलिस साथ-साथ

GORAKHPUR: आज से सिटी में फिर से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रशासन और पुलिस भी बिजली विभाग का साथ देगी। बिजली विभाग की टीम आज सिटी के टाउनहाल एरिया में रहेगी। टीम में एक एसई, चार एक्सईएन, छह एसडीओ, तीन सहायक अभियंता मीटर और ख्9 जेई रहेंगे। उनके साथ एक मजिस्ट्रेट और एक सीओ लेवल का पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह टीम आपके घर पहुंचेगी और आपके घर बिजली मीटर की चेकिंग करेगी। अगर मीटर घर के अंदर लगा है तो उसे बाहर लगाया जाएगा। इस अभियान का मकसद है कि अक्टूबर ख्0क्म् तक पूरी सिटी को ख्ब् घंटे बिजली दी जाए। कुछ दिन पहले इस अभियान की तैयारी को लेकर डीएम ने बिजली विभाग और पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग भी की थी। बिजली विभाग के अफसरों ने भी संडे की शाम को इस अभियान की तैयारी को लेकर मीटिंग की।

इस एरिया में घूमेगी टीम

बिलंदपुर, सूर्यविहार कॉलोनी, कसया रोड बेतियाहाता, कैंट थाना के पीछे वाला एरिया, छात्रसंघ चौराहा, कालेपुर, हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग।

एक फीडर पर सभी अफसर करेंगे चेकिंग

महानगर वितरण के एसई एसपी पांडेय ने बताया कि मंडे को अभियान के पहले दिन टाउनहाल फीडर पर यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में घर की बिजली मीटर और तार की चेकिंग की जाएगी। अगर जरूरत हुई तो लोड भी बढ़ाया जाएगा। अगर कोई बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान सभी कंज्यूमर्स के मीटर घर के बाहर किए जाएंगे। जिस भी एरिया में यह चेकिंग चल रही है, उस एरिया के कंज्यूमर्स पर्याप्त केवल की व्यवस्था कर लें, ताकि मीटर आसानी बदला जा सके।

फ्7 प्रतिशत बिजली की है चिंता

एसई ने बताया कि सिटी में लगभग फ्7 प्रतिशत लाइनलास होता है। इसमें ख्9 प्रतिशत बिजली चोरी होती है। इसी को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चलाने का निर्देश लखनऊ से मिला है। इसमें बकायदा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के भी लोग रहेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान की मॉनिटरिंग डीएम रंजन कुमार करेंगे।

मंडे को अभियान के पहले दिन टाउनहाल फीडर पर यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान में बिजली मीटर और तार की चेकिंग की जाएगी। अगर जरूरत हुई तो लोड भी बढ़ाया जाएगा। अगर कोई बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

एसपी पांडेय, एसई, महानगर वितरण

Posted By: Inextlive