-सेंट एंड्रयूज कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट डिक्लेयर करने और संबद्धता को लेकर काटा बवाल

-एसीएम और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन

-मामले को लेकर वीसी ने एग्जक्यिूटिव काउंसिल की मीटिंग बुलाने का लिया डिसीजन

GORAKHPUR: बीएससी कंप्यूटर साइंस का रिजल्ट डिक्लेयर कराने और कोर्स की संबद्धता को लेकर थर्सडे को सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे एसीएम और एसपी सिटी ने इस मामले में वीसी से बात करने का आश्वासन दिया। वहीं डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए एग्जक्यिूटिव काउंसिल की मीटिंग बुलाने का डिसीजन लिया है।

सुबह क्क् से दोपहर ख् बजे तक चला बवाल

स्टूडेंट्स कॉलेज के मेन गेट पर रोड ब्लॉक कर बीएससी साइंस (ख्0क्फ्-क्ब्) का रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग करने लगे। इस दौरान सुबह क्क् बजे से दोपहर ख् बजे तक अफरा तफरी का माहौल रहा, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से स्टूडेंट्स को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। हालांकि मौके पर पहुंचे एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अमरेंद्र कुमार वर्मा व एसपी सिटी सतेंद्र कुमार ने हंगामा शांत कराते हुए स्टूडेंट्स को इस संदर्भ में वीसी से बात करने की बात कही।

कैसे कराया एग्जाम?

डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन की माने तो कॉलेज की तरफ से ख्0क्फ्-क्ब् सेशन की संबद्धता नहीं ली गई है। उसके बावजूद भी एडमिशन ले लिया गया। यहां सवाल यह उठता है कि जब सब्जेक्ट की संबद्धता नहीं ली गई थी तो यूनिवर्सिटी ने एग्जाम क्यों कंडक्ट करा लिया, वह भी बिना एग्जामिनेशन शुल्क के। अब इन स्टूडेंट के करियर का फैसला और कॉलेज के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई तो डीडीयूजीयू की एग्जीक्युटिव काउंसिल की आकस्मिक बैठक में ही हो सकेगा, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि ख्0क्फ्-क्ब् सेशन कंप्यूटर साइंस का एग्जाम कंडक्ट कराकर सेशन ख्0क्ब्-क्भ् को कैंसिल किया सकता है।

बीएसएसी कंप्यूटर साइंस (ख्0क्फ्-क्ब्) की संबद्धता कालेज की तरफ से नहीं ली गई है, जबकि इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने क्षमा भी मांगी थी। इस मामले में जांच-पड़ताल जारी है। जल्द ही इस मामले पर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग के दौरान निर्णय लिये जाएंगे कि क्या करना है।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive