Gorakhpur News : घर बैठे करें कॉल, बिगड़े टीवी, फ्रिज व एसी सुधारेंगे 'सेवा मित्र'
गोरखपुर (ब्यूरो)। आपको बाकायदा सर्विस चार्ज की जानकारी मिल जाएगी। कमिश्नर, डीएम समेत सभी अधिकारी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के यूज में लाने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर रहे हैैं और लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील कर रहे हैं। कॉल पर मिलेगी सर्विस
बता दें, अक्सर लोगों के घर की मोटर, प्रेस, फ्रिज, कूलर, टीवी आदि खराब हो जाती है। मोहल्ले के मैकेनिक भी मनमानी चार्ज वसूलते हैैं। कई बार ज्यादा पैसे की डिमांड करने पर इलेक्ट्रिॉनिक आइटम खराब पड़े रह जाते हैं, पर अब घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से कॉल कर हर एक बिगड़े हुए इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को दुरुस्त कराया जा सकता है। यही नहीं जिन्हें रोजगार की जरुरत है। वह सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से खुद को रजिस्टर भी करा सकते हैं। यानी कि इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कॉरपेंटर, डॉक्टर ऑन काल, कैटरिंग, पैथोलॉजी, एसी रिपेयर, टीवी मैकेनिक, टैक्सी सेवा व एप्लाइंसेस रिपेयर आदि को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इस पर करें कॉल - सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन होगा। - मोबाइल एप/कॉल सेंटर 155330 में भी कॉल किया जा सकता है।- टोल फ्री हेल्पलाइन 155330 नंबर पर कॉल करने कर सकेंगे।
- सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 से शाम शाम 6:30 बजे तक सेवा उपलब्ध रहेगी।