Gorakhpur News : खुदाई में नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से कटा केबल, पब्लिक परेशान
गोरखपुर (ब्यूरो)।उधर, इसकी जानकारी मिलने पर बिजली निगम के कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से सप्लाई बहाल कराई। केबल क्षतिग्रस्त होने से बिजली निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 33 केवीए का केबल कटाशनिवार की शाम करीब 3 बजे नगर निगम के ठेकेदार राजेंद्र नगर स्थित मैरेज हॉल के पास जेसीबी से नाला खुदाई का कार्य करवा रहे थे। खुदाई के दौरान एफसीआई से राजेंद्र नगर बिजली घर को आने वाली 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते राजेंद्र नगर बिजली घर से जुड़े इलाके की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। सप्लाई बंद होने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी अभियंता और बिजली कर्मचारियों को दी। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था से इलाके की सप्लाई बहाल करा दी। सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर निगम के ठेकेदार नाला निर्माण का कार्य करा रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना बिजली विभाग को नहीं दी। जेसीबी से नाला खुदाई के दौरान केबल क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई में प्रॉब्लम आई। वैकल्पिक व्यवस्था से इलाके में सप्लाई बहाल करा दी गई है। - अतुल रघुवंशी, एक्सईएन, बक्शीपुर