व्यापारियों ने शव रख लगाया जाम
- आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे व्यापारी
- 5 मई को आपसी विवाद में शॉप ओनर हुआ था घायल - केजीएमसी लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत GORAKHPUR : खजनी एरिया के खुटभार में हुए एक विवाद में घायल व्यापारी उमेश की इलाज के दौरान केजीएमसी लखनऊ में मंडे शाम मौत हो गई। रात में शव गांव पहुंचा। ट्यूज्डे मार्निग आक्रोशित व्यापारियों ने खजनी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ। देर शाम पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है। राड घोंप कर किया था घायलखजनी एरिया में भ् मई को खुटभार निवासी उमेश गुप्ता अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान संजय जायसवाल का फोन उनके मोबाइल पर आया। संजय ने उमेश को अपने कारखाने पर बुलाया। किसी लड़की को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। आक्रोश में आकर संजय ने लोहे की राड से उमेश की पिटाई कर दी, उसके पेट में राड घोंप दी। फैमिली मेंबर्स ने उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देखकर केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मंडे मार्निग इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसे लेकर व्यापारी आक्रोश में थे।
हत्या का मुकदमा दर्ज, तब माने व्यापारी व्यापारी शव को रोड पर रखकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे थानेदार ने व्यापारियों को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। खजनी पुलिस ने ट्यूज्डे इवनिंग उमेश के हत्यारोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फैमिली मेंबर्स ने पहले आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। आरोपी की तलाश चल रही थी। व्यापारी की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामाशिष यादव, एसओ खजनी