- झंगहा के कटहरिया में आबकारी टीम ने मारी दबिश

- तोड़फोड़, मारपीट कर शराब उठा ले गए कारोबारी

GORAKHPUR: कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश देने गए आबकारी टीम पर आफत आ गई। झंगहा एरिया में युवक की पिटाई से बौखलाए कारोबारियों ने टीम पर हमला बोल दिया। थर्सडे मार्निग तोड़फोड़ करके अरेस्ट किए गए आठ लोगों को छुड़ा ले गए। बरामदगी में जब्त की गई कच्ची शराब भी लूट ले गए। हमले में आबकारी का दीवान घायल हो गया। दीवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट किया है।

कारोबारियों में मचा हड़कंप

झंगहा एरिया के जंगल रसूलपुर नंबर दो में अवैध कच्ची शराब की शिकायत अफसरों को मिली। अफसरों के निर्देश पर संयुक्त आबकारी अधिकारी हर्ष चौधरी, इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण सिंह, राजेश चौधरी और वीर अभिमन्यु करीब ख्0 अलग-अलग लोगों की टीम बनाकर पहुंचे। सुबह छह बजे आबकारी टीम ने कटहिरया में दबिश दी। कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अचानक हुई छापेमारी पर आपत्ति जताते हुए लोगों ने टीम को घेर लिया। कारोबारियों ने आपत्ति जताई कि जब आबकारी विभाग को दो हजार रुपए महीना जाता है तो फिर यह कार्रवाई क्यों हो रही है।

युवक को मारा थप्पड़, बिफर गए लोग

आबकारी टीम ने अलग-अलग गैलन में रखी कच्ची शराब बरामद कर ली। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाने लगे। तभी किसी दीवान ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ से अचेत होकर युवक गिर पड़ा। कारोबारियों ने शोर मचाया कि टीम ने युवक को पीटकर मार डाला। इससे गुस्साए कारोबारियों ने आबकारी टीम पर हमला बोल दिया। दीवान सचिदानंद को खदेड़ लिया। वह भागकर एक महिला के घर में घुस गए। वहां से बवाल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर चौरीचौरा और झंगहा की पुलिस पहुंच गई।

इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

आबकारी इंस्पेक्टर राजेश की तहरीर पर पुलिस ने कच्ची कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अवैध ढंग से शराब बेचने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने आरोपी कच्ची कारोबारी हवलदार, जानकारी देवी, रीमा, गीता, वीरेंद्र और धनंजय को अरेस्ट कर लिया। सात अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

जारी रहेगा अभियान, होगी कड़ी कार्रवाई

गवर्नमेंट के विशेष निर्देश पर आबकारी का अभियान जारी रहेगा। झंगहा में हुई कार्रवाई में टीम ने फ्फ् गैलन कच्ची शराब बरामद किया। हालांकि ख्ख् गैलन शराब लूटकर कारोबारियों ने नष्ट कर दिया। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की मदद से अभियान कल से तेज कर दिया जाएगा।

टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ झंगहा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। सात लोगों को अरेस्ट करके पुलिस ने जेल भेज दिया है। अन्य सात की तलाश की जा रही है। कारोबारियों के हमले में हमारे एक दीवान और एक कांस्टेबल घायल हुए थे।

सदानंद चौरसिया, जिला आबकारी अधिकारी

Posted By: Inextlive