व्यापारी को चाकू से गोद डाला
-हरपुर-बुदहट एरिया में सनसनीखेज मर्डर
-पुलिस ने गेहूं के खेत से बरामद की लाश, भाई ने दी नामजद तहरीर GORAKHPUR: हरपुर-बुदहट एरिया में ट्यूज्डे नाइट एक बीज व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने व्यापारी की लाश गेहूं के खेत से बरामद की है। मृतक के गले और पेट में चाकू के निशान थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दुकान बंद कर जा रहा था घरहरपुर-बुदहट एरिया के कुर्सा निवासी कृष्ण भगवान उपाध्याय की सहजनवां में बीज की दुकान है। मंगलवार रात लगभग आठ बजे वह दुकान बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। बीच में मदनपुर चौराहे के पास बाइक रोककर उन्होंने सब्जी ली और पत्नी द्रौपदी से मोबाइल पर बात की। इसके बाद वह घर की ओर बढ़े। इसी दौरान मदनपुर और कुर्सा गांव के समीप एक पुलिया के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया। लेट नाइट जब वह घर नहीं पहुंचे तब फैमिली मेंबर्स ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। परेशान हाल फैमिली मेंबर्स उसकी तलाश में लग गए। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि पुलिया के पास लावारिस हालत में एक बाइक खड़ी है। फैमिली मेंबर्स वहां पहुंच गए और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ब्0 मीटर की दूरी पर गेहूं के एक खेत से लाश बरामद की।
मुकदमा वापस लेने की मिल रही थी धमकी मृतक, उसके दो भाई कृष्ण मणि उपाध्याय एडवोकेट और राम मणि उपाध्याय की बशारतपुर में जमीन है। अपने हिस्से की जमीन पर कृष्ण मणि और राम मणि का कब्जा है लेकिन मृतक ने अपनी जमीन छोड़ रखी थी। कृष्ण मणि ने आरोप लगाया कि सहजनवां के जोनिहा निवासी शेषनाथ सिंह मेरे भाई की जमीन को फर्जी तरीके से अपनी मां के नाम दर्ज करा लिया। न्यायालय में काफी दिनों से यह मामला चल रहा है। इसी को लेकर आये दिन मोबाइल पर उन्हें धमकी दी जा रही थी कि मुकदमा वापस ले लो। इसी को लेकर शेषनाथ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी। मृतक के भाई कृष्ण मणि उपाध्याय ने एक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।श्याम बिहारी, एसओ हरपुर-बुदहट