झंगहा में बिजनेसमैन को लूटा
- तमंचे के बल पर लूट ले गए एक लाख
- कैथवलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात GORAKHPUR : झंगहा एरिया के गौबड़ौर चौराहे पर बदमाशों ने बिस्कुट कारोबारी का एक लाख रुपया लूट लिया। संडे दोपहर करीब दो बजे हुई घटना से सनसनी फैल गई। लूट की सूचना पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। पुलिस पहुंची तो मोबाइल आफ करके सेल्समैन घर चला गया। बिस्कुट की सप्लाई देने गए थे कर्मचारीमुंडेरा बाजार निवासी जितेंद्र कुमार ने बिस्कुट कंपनी की एजेंसी ली है। संडे को डिलेवरी वैन लेकर उनका सेल्समैन चंदन उर्फ पिंटू और श्रवण कुमार बिस्कुट की सप्लाई देने माईधिया, नई बाजार सहित कई जगहों पर गए। दोपहर दो बजे दोनों चौरीचौरा की तरफ लौट रहे थे। गोबड़ौर से थोड़ी दूरी पर कैथवलिया के पास दो बदमाशों ने उनको रोक लिया। असलहा दिखाकर सेल्समैन से बैग छीनने लगे। सेल्समैन ने तमंचा देखकर बदमाशों को बैग थमा दिया। बैग में करीब एक लाख रुपए नकदी थी। बदमाशों के भागने पर कर्मचारियों ने पहले मालिक को सूचना दी।
घर चला गया सेल्समैन, बंद किया मोबाइलकर्मचारियों के साथ हुई वारदात की सूचना बिजनेसमैन ने पुलिस को दी। मामले की जांच करने पुलिस पहुंची तो कर्मचारी घर चला गया। पुलिस ने उससे बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल ऑफ हो गया। देर रात तक कारोबारी ने पुलिस को बताया कि कर्मचारी काफी डरा सहमा है। वह मुकदमा दर्ज कराने के बजाय नौकरी छोड़ने पर जोर देने लगा। कर्मचारी और बिजनेसमैन का रवैया देखकर पुलिस अपने तरीके से जांच में जुट गई।
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बिजनेसमैन ने लूट की सूचना दी थी, लेकिन उनका कर्मचारी घर चला गया। पब्लिक से बातचीत के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सौरभ कुमार राय, एसओ झंगहा