शुरू हो गई त्योहारों की तैयारी
- 8 जनवरी को गणेश चतुर्थी, 13 को लोहड़ी और 14 को खिचड़ी की तैयारी
- पूजन सामग्री की आमद हुई मार्केट में GORAKHPUR : जनवरी ख्0क्भ् में पड़ने वाले कई त्योहार खुशियां बांटने तैयार हैं। 8 जनवरी को गणेश चतुर्थी, क्फ् को लोहड़ी और क्ब् को खिचड़ी है। गोरखपुराइट्स त्योहारों को लेकर एक्साइटेड हैं तो मार्केट भी तैयार है। घरों में तिल, गुड़, रामदाना के लड्डुओं से लेकर मिठाई बनाने की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में बिजनेस भी बूम पर है। अकेले गोरखपुर में ब्भ् दिन के थोक कारोबार में ब्0 से ब्भ् लाख रुपए का बिजनेस होता है। रेट में आया बड़ा अंतर तिल, गुड़ वगैरह का बिजनेस दिसंबर से शुरू होता है और फरवरी तक खत्म हो जाता है। गणेश चतुर्थी, लोहड़ी और खिचड़ी, इन तीन त्योहारों में पूजा-पाठ और दान के दौरान गुड़ और तिल से जुड़ी सामाग्री का इस्तेमाल किया जाता है।ये है फूट आइटम्स की लिस्ट
सामग्री थोक (केजी) फुटकर रेट लइया (गुड़) 7भ् रुपए क्00 रुपए सफेदा तिल का लड्डू क्भ्0 रुपए क्80 रुपए रामदाने का लड्डू क्00 रुपए क्ब्0 रुपए काले तिल का लड्डू) क्ब्0 रुपए क्80 रुपए गुड़ की रेवड़ी क्फ्0 रुपए क्70 रुपएगजक रोल क्ब्0 रुपए ख्00 रुपए
गजक प्लेट क्ब्0 रुपए ख्00 रुपए गजक सिक्स इन वन क्म्0 रुपए ख्ब्0 रुपए गजक लट्टा क्ब्0 रुपए क्80 रुपए तिल, गुड़ और रामदाना से जुड़े स्वीट्स का कारोबार दिसंबर से फरवरी के बीच तक रहता है। गणेश चतुर्थी, लोहड़ी और खिचड़ी में इनसे बनी मिठाईयों का दान किया जाता है। शिव शंकर, थोक कारोबारी