-तीन महीने का बिजनेस होता है तिब्बत और इंडिया के गर्म कपड़ों का

- ठंड के चलते बिजनेस पर पड़ रहा है असर

- सिक्योरिटी में पहली बार लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

GORAKHPUR: सर्दी में लगने वाली तिब्बती मार्केट का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है। मार्केट में दुकानें लगाने वाले लोग भी वेट करते हैं कि कब सर्दी आए और वे अपनी शॉप तिब्बती मार्केट में लगाए। सिटी में तिब्बती मार्केट पिछले ख्0 सालों से लग रही है, लेकिन इस बार गर्म कपड़ों की इस मार्केट पर ठंड की जबर्दस्त मार पर पड़ रही है।

बाहर से आए व्यापारी भी इस बार सिटी में ठंड की मार झेल रहे हैं।

बिजनेस पर कोहरे का साया

गर्म कपड़ों के लिए फेमस है तिब्बत और इंडियन मार्केट का बाजार। हर साल यहां दुकानें सजती हैं। गोरखपुर में आस-पास के डिस्ट्रिक्ट के लोग भी मार्केट में आते हैं, लेकिन इस बार ठंड के चलते बिजनेस पर कोहरा छाया हुआ हैं। दुकानदारों का कहना है कि तीन महीनों तक लगने वाली मार्केट में अभी तक इतनी भी कमाई नहींहुई है कि दुकान का खर्च तक निकल सके। जबकि दुकानें लगाने से लेकर, रहने और खाने में वे तीन महीनों में लाखों रुपए खर्च करते हैं। दुकानदारों का कहना है कि नए साल मेंबिजनेस ट्रैक पर आ सकता है, लेकिन पिछले सालों के रिकॉर्ड को देखते हुए इस साल बिजनेस काफी ठंडा है।

प्रशासन को मुनाफा, व्यापारी को घाटा

कचहरी क्लब में नवंबर से लेकर फरवरी तक गरम कपड़े के फुटकर कारोबारियों की मार्केट लगती है। हर दुकानदार को प्रतिदिन के हिसाब से टैक्स देना होता है। मार्केट की सुविधा के अनुसार हर दिन की जगह हर मंथ का किराया पहले ही कचहरी क्लब में जमा हो जाता है। प्रशासन ने हर दुकान में किराया तय किया है और उसका मुनाफा पहले ही जमा कर लिया, लेकिन व्यापारी अभी तक अपनी लागत तक नहीं निकाल पाए हैं।

एक ग्राउंड और सौ दुकान

कचहरी क्लब में तीन महीनों के लिए गर्म कपड़ों की मार्केट सजती है, जिसमें तिब्बती मार्केट के साथ इंडियन मार्केट और हथरकघा विभाग की भी प्रदर्शनी लगती है। कचहरी क्लब स्थित तिब्बत मार्केट में म्भ् और इंडियन मार्केट में फ्भ् से ब्0 दुकानों पर गर्म कपड़ों की दुकान लगती है। जबकि हथरकघा डिपार्टमेंट भी प्रदर्शनी के रूप में अपनी कई दुकानें लगाता है। इन दुकानों पर प्रतिदिन के हिसाब से तीन महीनों के लिए सरकारी शुल्क भी जमा करता था।

पहली बार सिक्योरिटी की व्यवस्था

कचहरी क्लब ग्राउंड पर पिछले कई सालों से तिब्बत और इंडिया मार्केट की बाजार लगती रही है। हालांकि इस बार तिब्बत मार्केट में सिक्योरिटी की टाइट व्यवस्था की गई है। सिक्योरिटी के लिए न केवल तिब्बत मार्केट में क्भ् सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, बल्कि नाइट वॉच के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को भी हॉयर किया गया है। इसके लिए हर शॉप कीपर को अतिरिक्त व्यय खर्च तिब्बत प्रधान को देना पड़ता हैं। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था लगाई हैं। जबकि इंडियन मार्केट में सिक्योरिटी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं हैं।

वर्जन-

इस बार मौसम में ठंड तो आ गई लेकिन अभी तक मार्केट में ठंड की गरमाहट नहीं आई हैं। तिब्बत मार्केट में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक उम्मीद है कि ठंड की सेल बढ़ सके। हर साल की उपेक्षा इस बार मार्केट अभी तक ठंडा हैं।

तेजिंन नडू, तिब्बत मार्केट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive