हर 200 किलोमीटर पर होगी बसों की धुलाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। परिवहन निगम पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था बढ़ा रहा है। लिहाजा यूपी परिवहन निगम ने अपने पैसेंजर्स की सुविधा के मद्देनजर साफ-सुधरी बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रबंध निदेशक के निर्देश पर कुछ चिन्हित बस स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था लागू की जाएगी।राप्तीनगर में शुरू हुआ कामएजेंसी की ओर से गोरखपुर रीजन के डिपो का सर्वे कार्य शुरू हो गया है। रीजन के डिपो राप्तीनगर, गोरखपुर, देवरिया, पडऱौना, महराजगंज आदि आठ बस स्टेशनों पर ऑटोमेटिक धुलाई मशीन लगाई जाएगी। राप्तीनगर डिपो में ऑटोमेटिक मशीन लगाने का शुरू भी हो चुका है। डिपो के बेड़े में करीब 750 बसें हैं। इसमें से दर्जनों बसें लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। जो डिपो में एक से दो दिन में लौटती है अन्य बसों का लोकल रूटों पर संचालन होता है।चंद मिनट में बसों की होगी धुलाई
गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर डेली 30 से 40 बसों की धुलाई होती है। एक बस की धुलाई में कम से कम 30 मिनट का समय खर्च होता है। इसे देखते हुए डिपो में ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। इस मशीन के जरिए चंद मिनट में बसों की धुलाई हो सकेगी।
सीसी टीवी कैमरे से होगी धुलाई की निगरानी डिपो परिसर में बसों की मैनुअल धुलाई की जाती है। लेकिन शिकायत मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन अब आटोमेटिक मशीन लगाने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगा रहा है ताकि इसकी प्रॉपर निगरानी हो सके। प्रतिदिन 60 बसों की सफाई और धुलाई का लक्ष्य रखा गया है। बसों की धुलाई में यदि कोई लापरवाही करता है तो उनके कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।स्टैटिस्टिक - 86 गोरखपुर डिपो101 राप्तीनगर डिपो470 गोरखपुर रीजन में बसें289 अनुबंधित बसेंमुख्यालय ने गोरखपुर रीजन के बस डिपो में ऑटोमेटिक धुलाई मशीन लगाने का निर्णय लिया है। राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में मशीन लगाने का कार्य चल रहा है। अन्य जगहों पर सर्वे कर जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य डिपो में भी मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा।- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन