गांव से पिक करेगी रोडवेज बस
- 60 पैसेंजर होने की कंडीशन में एरिया या गांव से पिक करेगी रोडवेज बस
- इसके लिए कराना होगा एडवांस रिजर्वेशन, नहीं देना होगा रिजर्वेशन चार्ज GORAKHPUR : माघ मेले में जाने की तैयारी कर रहे पैसेंजर्स के लिए यूपीएसआरटीसी ने एक बेहतरीन कदम उठाया है। इसके तहत मेले में जाने वाले पैसेंजर्स को उन्हें रोडवेज तक आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। रोडवेज की बसें उनके गांव और एरिया से ही पिक करेंगी। बस इसके लिए पैसेंजर्स को रोडवेज की दो शर्ते पूरी करनी होगी। पहला यह कि उनकी तादाद म्0 से ज्यादा हो और दूसरा कि इसके लिए उन्हें एडवांस में रोडवेज को सूचना देकर बुकिंग करानी होगी। इसके बाद निर्धारित डेट पर रोडवेज की बसें खुद ही उन्हें निर्धारित डेस्टिनेशन से पिक करेंगी। नहीं देना होगा रिजर्वेशन चार्जरोडवेज की इस नई पहल में पैसेंजर्स को डबल फायदा होगा। पहला रोडवेज तक आने के लिए खर्च होने वाले पैसों की तो बचत होगी ही, साथ ही उन्हें एडवांस बुकिंग कराने की कंडीशन में कोई रिजर्वेशन चार्ज नहीं देना होगा। रोडवेज ऑफिसर्स की मानें तो ब्00 किमी जाने के लिए बुकिंग कराने पर करीब क्ब्000 से क्भ्000 रुपए रिजर्वेशन चार्ज पे करना पड़ता है, लेकिन माघ मेले की इस स्कीम में पैसेंजर्स को महज टिकट के रेट ही पे करने होंगे। वहीं बिना रिजर्वेशन उनकी जर्नी कंप्लीट हो जाएगी।
जगह की भी नहीं होगी टेंशन माघ मेले के दौरान पैसेंजर्स के सामने सबसे बड़ी टेंशन यह रहती है कि बस में जगह मिल सकेंगी या नहीं। वह इसलिए कि माघ मेले में बसेस की तादाद लिमिटेड होती है। अगर बसेज अपने डेस्टिनेशन की ओर निकल गई तो उसके बाद वह कैसे जाएंगे? यह एक सवाल उनके मन में उमड़ता रहता है। मगर रोडवेज की इस पहल से उन्हें इस टेंशन से भी निजात मिल जाएगी। जब उनकी जगह पहले से ही बुक रहेगी, तो फिर निर्धारित डेट पर जाने के लिए उन्हें कुछ सोचना नहीं पड़ेगा। बस उनके घर के पास पहुंचेगी और वह अपनी सीट पर बेरोक टोक बैठ सकेंगे। इस बार पैसेंजर्स की आसानी के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। जहां से म्0 पैसेंजर्स एक मुश्त अप्लीकेशन देंगे और एडवांस बुकिंग कराएंगे तो उनको बगैर रिजर्वेशन चार्ज लिए बस मुहैया कराई जाएगी। वह जिस डेस्टिनेशन से चाहेंगे, बस उन्हें वहां से पिक करेगी। - सुग्रीव राय, आरएम, रोडवेज