- रोडवेड की ओर से ड्राइवर्स को मुहैया कराई जाएगी चाय की थर्मस

- थर्मस में चाय फुल कराने का भी ड्राइवर्स को पेमेंट करेगी रोडवेज

GORAKHPUR: ठंड के बढ़ते असर के बीच कोहरे ने बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हादसे होने की संभावनाएं बी बढ़ जाती हैं। इस बार कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए रोडवेज तैयारी में लगा है। सर्दी के मौसम में बस ड्राइवर्स को सफर के दौरान नींद न आ जाए इसके लिए रोडवेज की ओर से उन्हें हॉट-पॉट थर्मस मुहैया कराए जाएंगे। इनमें चाय भरने का पेमेंट भी रोडवेज की ओर से ही किया जाएगा।

लेट नाइट ड्राइवर्स को मिलेगी सुविधा

ठंड के दिनों में पूरी रात बस चलाने के दौरान अक्सर ड्राइवर्स को नींद आने लगती है। इससे कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए इस बार रोडवेज की ओर से थर्मस देने की ये खास पहल की जा रही है। ताकि सफर के दौरान ड्राइवर्स को झपकी न आए। इसके तहत लेट नाइट चलने वाले ड्राइवर्स को थर्मस दिए जाएंगे ताकि पूरी रात बस चलाने में उन्हें दिक्कत न हो। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही थर्मस मुहैया करा दिए जाएंगे।

वर्जन

लेट नाइट चलने वाली बसों के ड्राइवर्स को थमर्स मुहैया कराए जाएंगे। बस चलते वक्त झपकी आने से हादसे भी हो सकते हैं, लेकिन अब ऐसी स्थिति में बस में ही ड्राइवर चाय पी सकेंगे।

- एसके राय, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive