डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का बर्न वार्ड इन दिनों खुद बर्न हो रहा है. यहां वार्ड में लगा एसी और कूलर नहीं चल रहे. आलम यह है कि यहां का पंखा भी जबाव दे जा रहा है. इस कारण उमस भरी गर्मी में बर्न पेशेंट्स का हाल बुरा है. कई बार मरीजों के परिजनों ने सीएमएस और एसआईसी से गुहार भी लगाई मगर समस्या का हल नहीं हुआ. हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री के आश्वासन के बावजूद मरीजों की परेशानी खत्म नहीं हुई.


डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में 8 मरीज एडमिट हैं। जिनकी बॉडी लगभग 25 परसेंट से अधिक जली है। इस समय टेंप्रेचर 40 डिग्री के पार चल रहा है, इससे मरीजों की समस्या काफी बढ़ गई है। गर्मी से जख्म में इंफेक्शन होने के चांसेस कई गुना बढ़ जाते है। वहीं इस परेशानी को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की अनदेखी ने और बढ़ा दिया है। बर्न यूनिट के नाम पर एसी होने के बावजूद मरीज गर्मी में तड़प रहे हैं। हॉस्पिटल में अक्सर दोपहर होते ही लाइट गुल हो जाती है, जब गर्मी अपने चरम पर होती है। एसी बर्न वार्ड जल्द ही खुल जाएगा। एनआरएचएम के तहत योजना होने के कारण इस वार्ड की योजना अधर में लटकी थी। विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री के आश्वासन के बाद जल्द ही यह वार्ड खुल जाएगा। वार्ड न खुलने की स्थिति में एसी का यूज बर्न वार्ड में किया जाएगा।
डॉ। एके पांडेय, एसआईसी

Posted By: Inextlive