शटर उठाकर पौने दो लाख की चोरी
- कोतवाली एरिया के जुबिली स्कूल रोड की घटना
- रखवाली करने वाले युवक से पूछताछ कर रही पुलिस द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कोतवाली एरिया के जुबिली स्कूल रोड पर इलेक्ट्रिक शॉप से चोरी हो गई। शटर उठाकर चोरों ने पौने दो लाख नकदी, चांदी के सिक्के और मूर्तियां गायब कर दी। शॉप से चोर करीब दो लाख का सामान समेट ले गए। थर्सडे मार्निग दुकान खोलने पहुंचे बिजनेसमैन ने पुलिस को सूचना दी। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वह दुकानों की रखवाली के लिए सोता है। तोड़ दिया कैश काउंटरकोतवाली एरिया के बक्शीपुर मोहल्ला निवासी उत्तम चंद गुप्ता ने इलेक्ट्रिक की थोक दुकान खोली है। जुबिली स्कूल रोड पर कमला मार्केट के फर्स्ट फ्लोर में विशाल संगम इलेक्ट्रिकल नाम से शॉप है। वेंस्डे इवनिंग वह दुकान बंद करके घर चले गए। थर्सडे मार्निग करीब नौ बजे शॉप का शटर टूटे होने की सूचना किसी ने दी। दुकान पर पहुंचे तो पता लगा कि चोरों ने कैश काउंटर तोड़ दिया। दुकान से संबंधित कागजात भी बिखरे मिले। काउंटर में रखा दो दिन की बिक्री का करीब एक लाख 75 हजार नकद, चांदी के सिक्के, गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा गायब थी।
चौकीदार पर जताया शकचोरी की सूचना से बिजनेसमैन नाराज हो गए। लोगों ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया कि नौ बजे चोरी की सूचना दी गई, लेकिन दोपहर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। व्यापारियों ने पुलिस अफसरों को मामले की जानकारी दी। हथौड़ी मारकर ताला तोड़ा गया था। गगहा एरिया के मझगांवा का एक युवक कॉम्प्लेक्स में रखवाली करता है। लोगों ने चोरी का शक उस पर जताया। कहा कि रात में वह नीचे सो रहा था इसलिए फर्स्ट फ्लोर पर चोरी होने की संभावना नहीं है। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। किसी अन्य व्यक्ति का हाथ भी चोरी में हो सकता है। सुनील राय, इंस्पेक्टर, कोतवाली