- चिलुआताल में पेंट शॉप में चोरी

- बांसगांव में 40 किलो मिठाई ले गए चोर

GORAKHPUR : पंचायत चुनाव में पुलिस गश्त के दावे हवा हवाई हैं। रविवार की रात चोरों ने दो जगहों पर ताले तोड़े। चिलुआताल एरिया में चोरों ने पेंट शॉप का ताला तोड़कर करीब डेढ़ नकदी सहित दो लाख माल उड़ा दिया। वहीं बांसगांव कस्बे में चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। मिठाई शॉप से चोर तीन सौ नकदी सहित खाने-पीने का सामान ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।

कर्मचारियों से हो रही पूछताछ

कैंपियरगंज एरिया के मूल निवासी अरविंद सिंह रामजानकी नगर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। चिलुआताल एरिया के अमवा, झुगियां गेट पर उन्होंने पेंट शॉप खोली है। सोमवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा देखकर चौंक गए। भीतर गोदाम का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया था। काउंटर में रखी एक लाख 60 हजार नकदी गायब है। उन्होंने शोर मचाया तो पास-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड की टीम पहुंची। भीतर के दरवाजे खुले होने से अरविंद ने कर्मचारियों पर शक जताया। पुलिस को बताया कि दुकान पर अमवा निवासी किशन, विनोद और राप्ती नगर निवासी अरुण काम करते हैं। किशन और विनोद डेढ़ माह से काम कर रहे हैं। अरुण चार माह पुराना कर्मचारी है। कर्मचारियों से पूछताछ करके पुलिस चोरी का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

कोर्ट के पीछे हुई चोरी

बांसगांव कस्बे में चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। एजबेस्टास की छत तोड़कर चोर शोकेस में रखी 40 हजार की मिठाई, 35 बोतल कोल्ड ड्रिंक, तीन सौ रुपए के सिक्के बटोर ले गए। दुकान के पीछे मुंसफ मजिस्ट्रेट की कोर्ट है। कोर्ट की सुरक्षा में लगे गार्ड गश्त करते हैं। लोगों ने आशंका जताई कि कोर्ट के बगल से होकर चोर दुकान तक पहुंचे। छत हटाकर सामान गायब कर दिया। बांसगांव-खजनी रोड पर अक्सर दुकानों में चोरी होती है, लेकिन किसी मामले में पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी।

Posted By: Inextlive