- शॉप व रिटायर्ड प्रिसिंपल के मकान से लाखों की चोरी

- चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा लगाम

GORAKHPUR: गोरखनाथ में हाथ साफ करने के बाद शनिवार की रात चोरों ने कैंट और शाहपुर इलाकों को निशाना बनाया। इसमें जहां पहले शॉप से हजारों के माल पर हाथ साफ किया, उसके बाद चोरों ने रिटायर्ड प्रधानाचार्य के मकान से लाखों का सामन उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

हार्डवेयर शॉप में किया हाथ साफ

शाहपुर थानाक्षेत्र के चरगावां स्थित गौतम इंटरप्राइजेज हार्डवेयर के नाम से शॉप है। शॉप ओनर सुभाष शनिवार की शाम दुकान बंदकर अपने घर चले गए। रविवार जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे और उन्होंने शटर खोला, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। दुकान के अंदर रखा सामन बिखरा हुआ था और कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ था। चोर दुकान के अंदर से नकदी समेत 50 हजार रुपये के सामन उड़ा ले गए। दुकान मालिक ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच के बाद चोरों की तलाश में लगी है। शॉप ओनर ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में पहुंचे थे।

प्रिंसिपल के मकान से तीन लाख की चोरी

कैंट थानाक्षेत्र के आजाद चौक निवासी कप्तान यादव जुबिली इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं। शनिवार को वह मकान में ताला बंदकर अपनी पत्‍‌नी के साथ अपने गांव अंबेडकरनगर गए थे। रविवार की सुबह 11 बजे जब वह वापस लौटे तो मेन गेट में तो ताला लगा हुआ था, लेकिन दरवाजे की कुंडी टूटी थी। वह अंदर कमरे में पहुंचे तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, चोर उसमें से 40 हजार रुपये नकदी, एलसीडी समेत दो लाख के जेवरात ले उड़े थे। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है। उधर खबर मिलते ही क्षेत्र के विधायक विजय बहादुर यादव भी पहुंच गए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों से बात की।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची थी। प्रिंसिपल की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

श्याम लाल यादव, एसओ, कैंट

अपाची दस्ता मौके पर पहुंचा था। चोर छत के रास्ते दुकान के अंदर पहुंचे थे। सिर्फ सामान गायब हुआ है। तहरीर पर रपट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

राकेश यादव, एसओ शाहपुर

Posted By: Inextlive