- थाने से महज 100 मीटर दूरी पर वारदात

- चौराहे पर तैनात सिपाही व होमगा‌र्ड्स को भनक तक नहीं

GAGHA: गगहा थाना पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने रविवार रात चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दुकान व मकान से लाखों के सामान गायब कर दिए। घटना के वक्त चौराहे पर एक सिपाही, दो होमगा‌र्ड्स व चार चौकीदार तैनात थे। लेकिन उन्हें इसकी भनक भी नहीं लग सकी। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मझगांवा चौराहे पर सरकारी देशी शराब की दुकान की खिड़की तोड़कर चोर घुस गए और 2200 रुपए नगद समेत शराब के कई कार्टन ले गए। शॉप ओनर बांसगांव के माल्हनपार निवासी संतलाल को सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में तहरीर दी है।

दुकान के पास ही स्थित शिवहरी कसौधन के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोर मकान के पीछे से अंदर घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बॉक्स से सोने की दो चेन, 9 अंगुठियां, दो जोड़ी कान की बाली, चार पायल और 15 हजार रुपए नगद ले उड़े। गहनों की कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है।

दो माह में दर्जनभर चोरियां

क्षेत्र में दो माह के अंदर चोरी की एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं और सभी में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अभी बाकी घटनाओं की तफ्तीश ही कर रही है कि रविवार की रात चोरों ने नई चुनौती दे डाली। इस वारदात से पुलिस पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं क्योंकि चौराहे के पास ही हुई घटना के वक्त वहां सिपाही व होमगा‌र्ड्स जवान तैनात थे।

कोट

आज से चौराहे पर नियमित रूप से एक सिपाही की रात में ड्यूटी रहेगी। यदि कोई घटना होती है तो उसकी जवाबदेही तय रहेगी।

- अजय ओझा, थानेदार, गगहा थाना

Posted By: Inextlive