दिन दहाड़े सेंध लगाकर उड़ाया माल
- कैंट एरिया के दाउदपुर मोहल्ले की घटना
- 10 मिनट के भीतर चोर खंगाल ले गए घर GORAKHPUR: कैंट एरिया के दाउदपुर, काली मंदिर के पास मोहल्ले में चोरों ने दिन दहाड़े लाखों का माल उड़ा दिया। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 15 हजार नकदी सहित छह लाख की ज्वेलरी समेट ले गए। घटना की सूचना पर कैंट पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 10 मिनट में दिया अंजामकुशीनगर जिले के अहिरौली, पिपरा निवासी चंद्रशेखर सिंह ने काली मंदिर के पास दुकान बनवाया है। दुकान में टीनशेड डालकर उनका परिवार रहता है। दुकान के पीछे ही वह मकान का निर्माण करा रहे हैं। चंद्रशेखर के बड़े बेटे गजेंद्र प्रताप की शादी तय है। 26 नवंबर को होने वाली शादी को लेकर मकान का काम तेजी से चल रहा है। उधर शादी की तैयारी में गहने, कपड़े सहित अन्य सामान की खरीदारी हाल में हुई थी। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चंद्रशेखर और उनकी पत्नी मकान का काम देखने गए तभी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान की पुरानी दीवार में डेढ़ फिट की सेंध लगाकर 15 हजार नकदी और करीब 6 लाख के गहने समेट ले गए। कुछ देर बाद जब चंद्रशेखर आए तो चोरी की जानकारी हुई। दिन दहाड़े हुई चोरी की जानकारी उन्होंने बेटों को दी्
चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। चोरी करने वालों को सामान रखे होने की जानकारी पहले से होगी। इसकी पड़ताल की जा रही है। श्यामलाल यादव, एसओ कैंट