- तीन दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरियां

GORAKHPUR : जिले में इन दिनों चोरों का आतंक है। सिटी और रूरल एरियाज में चोरों ने तीन दिन में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की पेशानी पर बल ला दिए हैं। एक ओर जहां पब्लिक में आक्रोश है, वहीं कई एरियाज में लोग रतजगा कर रखवाली कर रहे हैं। तिवारीपुर, कोतवाली, पिपराइच और खोराबार में हुई बड़ी चोरियों में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उनका खुलासा कब होगा, इस बारे में कोई नहीं बोल रहा। रात में पुलिस की रूटीन गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर पुलिस सक्रिय है तो फिर चोरियां क्यों हो रही हैं, इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है।

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से उड़ाया सामान

कोतवाली एरिया के राज टाकीज स्थित सराफा कॉम्लेक्स में कैट कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में संडे को दिनदहाड़े चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर दो लाख का सामान उड़ा लिया। तिवारीपुर एरिया के मिर्जापुर निवासी प्रो। वीरेंद्र कुमार गुप्ता का कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र है। प्रो। गुप्ता ने बताया कि संडे दोपहर वे सेंटर बंदकर खाना खाने घर गए थे। शाम लगभग छह बजे सेंटर पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखे 12 मानिटर, एक प्रिंटर, दो लैपटाप, दो कंप्यूटर समेत करीब दो लाख का सामान गायब था। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी सौ नम्बर पर पुलिस को दी, लेकिन कंट्रोल रूम पर किसी ने भी फोन अटेंड नहीं किया। इसके बाद उन्होंने खुद ही कोतवाली थाने पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

पिछले तीन दिनों में हुई चोरियां

डेट वारदातें

4 जुलाई गोरखनाथ में किसान के घर में लाखों की चोरी

4 जुलाई चौरीचौरा में शॉप पर चोरी

4 जुलाई पिपराइच के जंगल छत्रधारी हजमतपुर के बंगला टोला में चोरी

5 जुलाई पिपराइच एरिया के पतरका गांव टोला फकिराना में चोरी

5 जुलाई खोराबार के भैसहा में लाखों की चोरी

Posted By: Inextlive