लूट नहीं पाए तो काट दी उंगली
- कैंट एरिया के बिलंदपुर की घटना
- सैटर्डे नाइट दरवाजा खोल रहे थे जितेंद्र GORAKHPUR: बिलंदपुर मोहल्ले में लूट में नाकाम बदमाशों ने उंगली काट दी। पब्लिक के जमा होने पर बदमाश फरार हो गए। घटना सैटर्डे नाइट करीब डेढ़ बजे हुई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की कोशिश, हमले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरवाजा नॉक करने पर किया हमला हरपुरबुदहट एरिया के झकही बाबू निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह बिलंदपुर मोहल्ले में रहते हैं। सैटर्डे नाइट परिचित की बारात में शामिल होने गए जितेंद्र करीब डेढ़ बजे कमरे पर पहुंचे। रूम पार्टनर के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन नहीं उठाया। दरवाजा खोलने के लिए नॉक करने लगे। तभी तीन लोग पहुंच गए और उन लोगों ने जितेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। अपने बचाव में वह भी तीनों से भिड़ गए। हंसिया से किया वारशोरगुल होने पर पास पड़ोस के लोग जमा होने लगे। लोगों के नजदीक आने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक ने जितेंद्र की गरदन पर हंसिया से हमला किया। बचाव में जितेंद्र ने हंसिया पकड़ा तो उनके बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गई। घायल जितेंद्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी। जितेंद्र के बड़े भाई शिवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। संडे दोपहर पुलिस पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने सुरेंद्र और सिकंदर पर शक जताया। लेकिन पुलिस जब उनके घर पहुंची तो दोनों युवक अपने पिता के साथ गायब मिले। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नशे के आदी युवक अक्सर मारपीट करके सौ-सौ रुपए छीन लेते हैं।
लूटपाट के प्रयास में हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बदमाशों की पहचान हो गई है। तीनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। तेज जगरन्नाथ सिंह, एसएसआई, कैंट