गोरखनाथ इलाके के राजेंद्रनगर मोहल्ले में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमा पंडाल के पास रविवार की शाम मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है, लेकिन वह आज का ही है, यह अभी जांच का विषय है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए आपसी पेशबंदी का मामला बता रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।मौके पर पहुंचे एसपी सिटी
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्रनगर निवासी वीरेंद्र चौहान प्रॉपर्टी डीलर हैं। इनका हेमंत पांडेय से जमीन के खरीद-फरोख्त और लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। रविवार की शाम में सभी लक्ष्मी प्रतिमा पंडाल के पास एकत्र थे। इसी बीच दोनों पक्षों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। आरोप है कि एक पक्ष ने इस दौरान हवाई फायरिंग कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग और मारपीट की सूचना पर एसपी सिटी खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए थे। वहीं पीडि़त ने पुलिस को मारपीट की जानकारी दी। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आपसी पेशबंदी का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। एक खोखा मिला है, लेकिन वह आज का है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

Posted By: Inextlive