- टैरिफ रेट्स में फिर हुआ इजाफा, 30 दिन वाले टैरिफ की वैलिडिटी

- बीएसएनएल ने सभी टैरिफ्स में वैलिडिटी में की कटौती

- डाटा और रेट्स अब भी है सेम

GORAKHPUR : इस महंगाई के दौर में मोबाइल यूज करने वाले लोगों को कंपनी खूब झटका दे रही हैं। फैमिली, रिलेटिव्स और ऑफिस के अगर रेग्युलर टच में रहने की मजबूरी बने मोबाइल कंपनी के लॉस को रिकवर करने का काम कर रहे हैं। मोबाइल कंपनियों ने कस्टमर्स की जेब पर खाली करने और अपनी झोली भरने का यह इंतजाम काफी कारगर भी साबित हुआ है। अब वह बिना इंफॉर्मेशन दिए लगातार टैरिफ वाउचर्स चेंज किए जा रही हैं और कस्टमर्स को कानो-कान खबर नहीं हो रही है। इससे उनकी जेब पर डाका भी पड़ रहा है।

चोरी से लूट का प्लान

कस्टमर्स से जेब खाली कर बीएसएनएल इन दिनों यूजर्स को लूटने में लग गया है। यह इजाफा रुपए में न होकर टैरिफ की वैलिडिटी और प्लान में छेड़छाड़ कर हुआ है। कस्टमर्स को ज्यादा पैसे देकर भी पूरी फैसिलिटी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीएसएनएल ने सबसे ज्यादा चेंज अपने डाटा टैरिफ में किया है, जिससे कस्टमर्स की खासी जेब कट रही है। नए रूल 20 जून से चेंज हुए हैं, लेकिन यूजर्स को किसी भी तरह इसकी सूचना नहीं दी गई है।

21 May -

Tarrif Data Day

98 650 17

139 1024 19

155 1024 26

251 2048 60

6 June -

Tarrif Data Day

98 650 16

139 1024 15

155 1024 22

251 2048 60

8 July -

Tarrif Data Day

98 650 16

139 1024 15

155 1024 22

251 2048 28

Posted By: Inextlive