- 10 हुए सस्पेंड, आठ का कटा वेतन

GORAKHPUR: प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को हुए बीएसए के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभिन्न मामलों में करीब डेढ़ दर्जन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई। बीईओ पाली और उरुवा के साथ निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए ओपी यादव ने इस मौके पर 10 शिक्षकों को सस्पेंड किया। वहीं देर से आने और अनुपस्थित मिलने पर आठ शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

तो कहीं पोल्ट्री फार्म

बीएसए के साथ बीईओ पाली हरीगोविंद सिंह और बीईओ उरुवा अरुण सिंह सबसे पहले विकास खंड पाली स्थित प्राथमिक विद्यालय बंगलाखोर पहुंचे। पता चला कि हेडमास्टर प्रेम सहाय ने विद्यालय का एक कमरा ठेकेदार को किराए पर दे रखा है। उसमें बिजली का सामान रखा हुआ था और कैंपस में ट्रॉली खड़ी थी। वहीं प्राथमिक विद्यालय भक्सा में तो एक मुर्गी पालक ने स्कूल पर कब्जा कर मुर्गी बाड़ा खोल रखा था। इस पर सहायक अध्यापिका प्रीतिमा सिंह और कृतिका सिन्हा को निलंबित कर दिया गया।

यहां भी हुई कार्रवाई

इनके अलावा प्राथमिक विद्यालय अमसार, बड़गों, भेलउर व पचौहुआ बंद मिले। वहां तैनात प्रशांत चौधरी, रीतू अग्रवाल, प्रतिमा सिंह, कुसुम शुक्ला, पुष्पा और रत्‍‌नेश कुमार को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं सिसई में गंदगी पाए जाने पर इन्द्रदेव यादव व अनुपस्थित होने पर प्रीति यादव, बाघागाड़ा की सुनीता तिवारी, अमसार के अजय कुमार, बड़गों की पूजा और जंगल कौडि़या के प्राथमिक विद्यालय मंझरिया के तेज प्रकाश पांडेय का एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें जवाब देने को कहा गया।

Posted By: Inextlive