- खोराबार एरिया के रानीडीहा पुलिया के पास हुई वारदात

- पुलिया पर रोजाना होती थी बैठकी, नशे में दागी गोली

GORAKHPUR: खोराबार के रानीडीहा नहर पुलिया पर युवकों के बीच गोली चल गई। मंडे इवनिंग करीब सात बजे हुई घटना में खोराबार निवासी रीतेश सिंह के सीने में गोली लगी। पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में एडमिट कराया। एसपी सिटी सतेंद्र कुमार ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपी युवकों की पुलिस तलाश कर रही है।

नहर पुलिया पर रोजाना लगता युवकों का जमावड़ा

रानीडीहा नहर पुलिया पर रोजाना चार-पांच युवकों की बैठकी होती है। पुलिया के पास ही एक कोचिंग सेंटर चलता है। इसलिए युवकों का जमावड़ा हो जाता है। मंडे इवनिंग करीब सात बजे चार-पांच युवक पुलिया पर बैठे थे। तभी अचानक लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। फायरिंग के बाद युवक भाग निकले। बाद में मालूम हुआ कि हमले में खोराबार के जमुना टोला निवासी रीतेश के सीने में गोली लग गई है। गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसओ खोराबार अनिल सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

भाई का आरोप, रास्ते में घेरकर किया हमला

घायल के फैमिली मेंबर्स ने कुछ युवकों पर हमले का आरोप लगाया। बताया कि आठ माह पूर्व रीतेश का अपहरण कर लिया गया था। बाद में इस मामले में पुलिस ने समझौता कराया। रीतेश के बड़े भाई सुनील प्रापर्टी का कारोबार करते हैं। रीतेश एक कालेज में बीए का स्टूडेंट है। सुनील ने पुलिस को बताया कि शाम करीब सात बजे छोटे भाई के साथ मीट लेने रानीडीहा गए। घर लौटने पर पुलिया के पास रजनीश उर्फ मन्नू, पांडेयहाता के सन्नी, कुसम्ही के सुनील उर्फ राणा सहित चार पांच लोगों ने घेर लिया। रजनीश ने असलहे से गोली दाग दी। हालांकि पुलिस को यह कहानी पच नहीं रही। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

घायल ने रजनीश उर्फ मन्नू पर हमले का आरोप लगाया है। उसकी तलाश की जा रही है। अन्य युवकों से भी पूछताछ की जाएगी।

अनिल सिंह यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive