- झंगहा के डुमरैला गांव की घटना, भाई और भतीजों ने दिया घटना को अंजाम

- परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

GORAKHPUR: झंगहा एरिया के डुमरैला गांव में बुधवार की सुबह 7 बजे के करीब एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। सगे भाई और भतीजों ने उसे खेत में ही कुदाल से मारकर घायल कर दिया, जिससे उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। पत्‍‌नी ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। घटना में घायल अधेड़ को बचाने के लिए गांववाले उसे जिला अस्पताल की ओर लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

खेत में ही कर दिया हमला

झंगहा थानाक्षेत्र के डुमरैला गांव में माताबदन यादव के पुत्र संपूर्णानंद यादव पंपिंग सेट से खेत में पानी चला रहा था। आरोप है कि इस दौरान उसके दोनों छोटे भाई आद्या, यशोदा व भतीजे रणविजय और रणजीत वहां पहुंच गए। उन्होंने संपूर्णानंद से पानी दूसरे के खेत में चलाने के लिए कहा। जब संपूर्णानंद ने ऐसा करने से मना किया तो सभी मिलकर उसे मारने-पीटने लगे। इस दौरान भाई व भतीजों ने कुदाल से संपूर्णानंद के सिर पर प्रहार कर दिया। सिर, गर्दन और हाथ पर फावड़े से लगे गंभीर चोट की वजह से वह तड़पने लगा। पत्‍‌नी तीजा अपने पति को गंभीर रूप से घायल देखकर परेशान हो गई। वह खेत के पास पहुंची तो उसके शरीर से खून बह रहा था। उसने अपने साड़ी से खून का प्रवाह बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान हमलावरों ने तीजा को भी जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। वह किसी तरह से जान बचाकर पास की झाड़ी में छिप गई और अपनी जान बचाई।

मजदूरी करता था मृतक

कैंट एरिया के सिघडि़या में किराए की मकान में पत्‍‌नी और पांच बच्चों के साथ रहता था। मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करता था। बड़ी बेटी सरिता की शादी कर चुका था। अभी ममता, वंदना और दो बेटे विवेक और कार्तिक हैं। इस घटना से परिवार के लोगों में मातम का माहौल व्याप्त है। बच्चों का कहना है कि परिवार का खर्च पापा उठाते थे, अब हम सभी का भरण-पोषण कौन करेगा।

Posted By: Inextlive