- चौरीचौरा के पिपरहिया गांव की घटना

- 16 कट्ठा जमीन के लिए गड़ासे से छोटे भाई को काट डाला

- बड़े भाई ने आधी रात में दिया घटना को अंजाम

- मौके पर सीओ और चौरीचौरा एसओ पहुंचे

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया में छोटे भाई के प्यार पर जमीन का टुकड़ा भारी पड़ा। 16 कट्ठे जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को गड़ासे से काट डाला। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरा गांव थर्रा गया। सूचना पर मौके पर सीओ और चौरीचौरा एसओ पहुंच गए थे। एक जमीन के टुकडे को लेकर तीनों भाइयों में विवाद था। यह जमीन का टुकड़ा मझले भाई मोहन को हिस्से में मिला था। वह छोटे भाई निर्मल के साथ रहता था। इस लिए इस जमीन को उसी के नाम करना चाहता था। उसने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। छोटे भाई निर्मग्ल ने बताया कि मंडे की नाइट मोहन और वह दरे खाटों पर सोए हुए थे। अचानक मोहन के चिखने की आवाज आई। निर्मल पास जाकर देखा तो मोहन खून से लथपथ था। उसकी मौत हो चुकी थी। निर्मल से बताया के उसने बड़ भाई राजाराम और उसके बेटे को भागते हुए देखा। उनके हाथ में गड़ासा भी था। ट्यूज्डे की मार्निग घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ और चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छोटे भाई निर्मल की तहरीर पर पुलिस ने राजाराम और बेटे अजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चौरी का टोला पिपरहिया निवासी 55 वर्षीय मोहन की शादी नहीं हुई थी। मोहन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक मोहन छोटे भाई निर्मल के साथ ही रहता था। बंटवारे में मोहन के हिस्से में एक बिघा जमीन आई थी। उन्होंने दो-दो कट्ठा करके पहले ही बेच दिया था। सिर्फ सोलह कट्टा जमीन शेष बची थी। इस जमीन को वह निर्मल को देना चाहते थे। मंडे को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसके लिए मोहन छोटे भाई निर्मल के साथ चौरीचौरा गया था लेकिन किसी कारण वश रजिस्ट्री नहीं हो पायी।

चारपाई पर सोए थे दोनों भाई

निर्मल ने बताया कि रात में दरवाज के सामने दो अलग-अलग चारपाई पर सो थे। एक पर मोहन सोए थे, दूसरे पर मैं सोया था। रात के लगभग दो बज रहे थे। इसी दौरान भाई मोहन की चिखने की आवाज सुनाई दी। अचानक नींद खुली तो देखा कि चारपाई पर खून से लथपथ होकर तड़प रहे थे। मैंने बड़े भाई राजा राम और भतीजे अजय को भागते हुए देखा। उनके हाथ में गड़ासा था। उन्हें दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह फरार हो गए।

जमीन को लेकर अक्सर होता था विवाद

बड़े भाई राजा राम और बेटा अजय एक बिघा जमीन के लिए अक्सर मोहन से विवाद करते थे। राजाराम को पहले से ही जमीन निर्मल को बेच देंने का शक था। इसी को लेकर वह परेशान रहता था। बताया यह भी जा रहा है कि निर्मल भी ताक में था। इसी लिए मोहन को अपने साथ ही रखा था। मोहन की जमीन में राजाराम आधा हिस्सा लेना चाहता था लेकिन मोहन छोटे भाई को पूरा हिस्सा देना चाहता था। इसी को लेकर अक्सर विवाद होता था।

पीडि़त पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में आ जाएंगे।

राजेश भारती, सीओ चौरीचौरा

Posted By: Inextlive