पब्लिक को कर रहे हलाल नोट के दलाल
-हजार और पांच सौ के नोट पुराने नोट बदलने का शुरू हुआ गोरखधंधा
-एजेंटों के जरिए करोड़ों के ब्लैक को व्हाइट में तब्दील करने का दे रहे ऑफर -आई नेक्स्ट के हाथ लगी ऑडियो क्लिप में हुआ खुलासा i breaking utkarsh.srivastava@inext.co.inGORAKHPUR: एक तरफ पीएम मोदी देश से ब्लैकमनी को हटाने के लिए करेंसी चेंज करने का बोल्ड स्टेप उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ दलाल पांच सौ और पुराने नोट खपाने का गोरखधंधा शुरू कर इस मुहिम पर पानी फेरने में जुट गए हैं। जीहां, सिटी में बड़े पैमाने पर नोट के दलाल एक्टिव हो गए हैं। यह सीधे-सीधे लोगों के पास फोन करके उनसे पांच सौ और हजार के नोटों को खपाने का ऑफर दे रहे हैं। लाखों-करोड़ों में डील करने की बातें हो रही हैं। आई नेक्स्ट के हाथ एक ऐसी ही ऑडियो क्लिप लगी है। इस क्लिप में एजेंट एक शख्स को साफ-साफ ऑफर दे रहा है कि उसके पास कितनी भी बड़ी रकम के हजार-पांच सौ के नोट होंगे, वह उन्हें खपा देगा।
फोन से कर रहे संपर्कपांच सौ और हजार के नोट बंद होने की बात आम होते ही कुछ लोग डेवलपर कंपनियों और मनी रोटेशन कंपनियों के नाम पर चांदी काटने की जुगत में लग गए हैं। इन तथाकथित कंपनियों के एजेंट विभिन्न लोगों के पास सिटी के बड़े व्यापारियों से फोन पर संपर्क कर रहे हैं। फोन पर ये एजेंट महीने भर के अंदर लाखों-करोड़ों की ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने का दावा कर रही हैं। साहबगंज का एक व्यापारी के पास भी इस तरह की कॉल आई थी। फोन करने वाले एजेंट व्यापारियों को खुला ऑफर दे रहे हैं अगर लंबी पूंजी है तो इसके लिए 5 से 10 परसेंट अलग से कमीशन देना होगा।
व्यापारी व एजेंट की बातचीत एजेंट : सर नमस्कार, पैसे को लेकर क्या सिस्टम चल रहा है यह तो आपको पता ही है। व्यापारी : कैसे क्या है बताइए। एजेंट : अगर किसी के पास ब्लैक मनी है तो उसे हम व्हाइट में बदल देंगे। व्यापारी : लेकिन कैसे? एजेंट : हम लोगों के पास इसका सिस्टम है, हो जाएगा। व्यापारी : इसके लिए कैसे क्या करना होगा? एजेंट : हमारी कंपनी है (मनी रोटेशन का काम करती है) व्यापारी : उसमें क्या करना होगा? एजेंट : इसमें रोजाना एक लाख रुपए इनवेस्ट हो जाएगा 31 दिसंबर तक व्यापारी : वापस कैसे मिलेगा?एजेंट : आप अपना अपना पैसा उसमें इनवेस्ट कर दीजिए, इसके बाद हर महीने रिकवरी सीधा आपके एकाउंट में आती रहेगी।
व्यापारी : और क्या करना होगा। एजेंट : जितना इक्विपमेंट लगाए होंगे, एक महीने में खाली हो जाएगा। बाकी आपका प्रॉफिट होगा। व्यापारी : अगर किसी को 40-50 लाख लगाना है तो क्या करना होगा? एजेंट : इसमें तो रोजाना एक लाख ही पड़ सकता है वो भी 31 दिसंबर तक जितना हो जाए? व्यापारी : और कोई उपाय एजेंट : दूसरा तरीका है कि प्रॉपर्टी में इनवेस्ट कराया जा सकता है। व्यापारी : इस समय तो काफी लोग सोना में इनवेस्ट कर रहे हैं। एजेंट : सोना तो हवा हो गया (हंसते हुए कहता है) अब तो छापेमारी भी शुरू हो गई है। व्यापारी : तो फिर कहां करें? एजेंट : हमारी डेवलपर कंपनी है। प्रॉपर्टी में करा देंगे। व्यापारी : ठीक रहेगा इसमें? एजेंट : अरे सर, वहां से लंबी रिकवरी भी मिल जाएगी। व्यापारी : ठीक है, बात करके बताते हैं। नोट : आई नेक्स्ट के पास व्यापारी व एजेंट की बातचीत की मोबाइल नंबर सहित रिकार्डिग है। बॉक्स कहीं आप भी मत फंस जाइएगा-पांच सौ और एक हजार की नोट बंद करने के पीछे पीएम मोदी का मकसद देश में जाली नोटों और ब्लैकमनी के फ्लो को खत्म करना है।
-अगर आपको कोई इस तरह का ऑफर दे कि हम आपके पुराने नोट बदलवा देंगे तो सावधान हो जाएं। -इस तरह की कोई जानकारी होने पर तत्काल जिम्मेदार लोगों को बताएं।