- आरटीओ में डीएल के ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर दलाल ने वसूल लिए 750 रुपए

- गलत फॉर्म के कारण एग्जाम में नहीं बैठने देने पर अप्लीकेंट ने आरटीओ में काटा बवाल

GORAKHPUR: आरटीओ में दलालों पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन सिस्टम खुद ही दलालों के चंगुल में आ गया है। सोमवार को एक दलाल ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर एक अप्लीकेंट से 750 रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी दलाल ने गलत ही फॉर्म भरा। जिसके बाद अप्लीकेंट ने आरटीओ में जमकर बवाल किया। जिसके बाद मामला सामने आया।

पैसे लेकर भरा गलत फॉर्म

कैंपियरगंज एरिया के पचया गांव का रहने वाला अनीस सोमवार की सुबह आरटीओ ऑफिस में लर्निग डीएल के लिए टेस्ट देने गया तो आरटीओ बाबुओं ने उसे टेस्ट में बैठने से मना कर दिया। अनीस के फॉर्म पर लिखी डेट ऑफ बर्थ उसके डाक्यूमेंट्स से मैच नहीं कर रही थी। बाबुओं ने अनीस से कहा कि पहले जाकर अपना डेट ऑफ बर्थ ठीक करा लो फिर एग्जाम देना। इसके बाद जब अप्लीकेंट फॉर्म भरने वाले दलाल के पास पहुंचा तो उसने उसका फॉर्म ठीक कराने से मना कर दिया। इस पर अनीस ने आरटीओ ऑफिस में हंगामा खड़ा कर दिया। अनीस ने धीरेंद्र शुक्ला नाम के दलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उससे फॉर्म भरने का 750 रुपए लिया है।

मात्र 60 रुपए है फीस

जब आरटीओ बाबुओं ने अनीस को बताया कि डीएल की फीस मात्र 60 रुपए है। अगर किसी साइबर कैफे से भी भरवाते तो वे ज्यादा से ज्यादा 100 रुपए लेता। इस पर अनीस गुस्से से बिफर पड़ा और दलाल का गुस्सा आरटीओ बाबुओं पर उतारने लगा। बाद में लोगों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और अनीस को फॉर्म ठीक कराकर आने को कहा गया।

आरटीओ में मची लूट

डीएल के ऑनलाइन टेस्ट शुरू होने से दलालों की दुकानदारी कुछ ही दिन प्रभावित रही। अब उन्होंने नया रास्ता खोज निकाला है। दलाल ऑनलाइन फॉर्म भरने आदि के नाम पर वसूली शुरू कर दिए हैं। आरटीओ में कई दलाल तो एग्जाम में पास तक कराने की गारंटी देकर मोटी कमाई शुरू कर दिए हैं। अब ऐसे में अगर कोई अप्लीकेंट खुद एग्जाम देकर पास हो जा रहा है तो ठीक वरना बाकी अप्लीकेंट फेल होने के बाद आरटीओ में बवाल काट रहे हैं।

Posted By: Inextlive