सड़केंगढ्डों में तब्दील, आवागमन हुआ कठिन
- क्षेत्र के ज्यादातर रास्तों की हालत खराब
- आवागमन में हो रही भारी दिक्कत GOLA BAZAR: गोला क्षेत्र के दर्जनों गावों के संपर्क मार्ग मरम्मत व रख रखाव के अभाव में जर्जर हो चुके हैं। बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन राहगीर घायल होते रहते हैं। कई मार्गो पर सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। हर रास्ता खस्ताहालगांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा संपर्क मार्ग के रूप में पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया। इन सड़कों की कई वर्षो से मरम्मत ना होने से बड़े-बड़े गढ्डे बन गए हैं। गोला-राउतपार मार्ग, गोला-गोपालपुर मार्ग, भीटी-रामामऊ मार्ग, दीपगढ़-कोडरी मार्ग, पकड़ी-नर्रे मार्ग आदि पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। गोला से राउतपार मार्ग पर गाजे गढा गाव के पास तो सड़क का एक हिस्सा तीन फीट नीचे तक घंस गया है। इससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसी सड़क पर आगे बेलनापार चौराहे पर सड़क पर गढ्डे बन गए हैं। यही हाल नेवसा गांव के पास का भी है।
लोगों में आक्रोशगोपालपुर चौराहे पर तो बरसात होने पर पोखरे जैसी स्थित उत्पन्न हो जाती है। लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र के अनिल मौर्या, कस्तूरी, हरिश्चंद्र, रामचरन, मोहन, विनय यादव, अनिल, दयानंद आदि ने कहा है कि सड़कों की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जाती है। इससे लोग आक्रोशित हैं। लोगो ने कहा है कि यदि शीघ्र कार्य नहीं कराया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।