धसी पटरी दे रही हादसे को दावत
सीयर गांव के निकट स्थित करकोलपुल के सौ मीटर पहले सड़क की पटरी पर बना खतरनाक गढ्डा
विभाग की लापरवाही से एक सप्ताह पूर्व हुआ गढ्डा अभी तक नहीं भरा जा सका gagahaगगहा क्षेत्र के सीयर गांव के सामने से होकर गुजरने वाली सड़क की पटरी धस गई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गजपुर स्थित राप्ती नदी पर करकोलपुल बन जाने से जहां आवागमन की सुविधा हो गई है वहीं दूसरी तरफ करकोलपुल से सौ मीटर पहले सीयर गांव के सामने सड़क के किनारे बने गढ्डे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस गड्ढे से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एक सप्ताह पहले बने गढ्डे के बारे में ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे दी है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।
हजारों वाहनों का होता है आवागमनइस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों चार पहिया और हजारों दो पहिया वाहन गुजरते हैं। बारिश के कारण धसी सड़क की पटरी पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस गढ्डे को नहीं भरवाया गया और इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो सड़क भी धस सकती है। ग्रामीण सुनील कुमार सिह, जयप्रकाश, विक्की। विकास सिंह, नरसिंह, मनीष सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो तेज बारिश भी नहीं हुई है। मुसलाधार बारिश हो गई तो सड़क धस जाएगी।
सड़क से सटे हुए गढ्डे की जानकारी है। जल्द ही इसे ठीक करा दिया जायेगा। विजय सिंह, अधिशासी अभियंता