- पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में ताबड़तोड़ तोड़े मकानों के ताले

- केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

GORAKHPUR:

पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर में रविवार की रात चोरों ने ताबड़तोड़ ताले तोड़े और सात घरों से नगदी, जेवर समेत लाखों रुपए का सामान समेट कर ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीडि़तों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। एक ही रात आधा दर्जन घरों में चोरी होने से गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोग भी सहम गए हैं।

कमरे में लोगों को बंद किया

रविवार की रात करीब 1 बजे चोरों ने गांव में धावा बोला। सर्द रात में गांव के सभी लोग घरों में दुबके सो रहे थे। चोर सबसे पहले सर्वजीत के घर में घुसे। कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से सिटकनी लगाकर बंद कर दिया। एक बंद कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे कई बाक्स अटैची के ताले तोड़ दिए और नथिया, पायल, मंगल सूत्र, कीमती कपड़े एक बॉक्स में रखकर लेते गए। गांव के बाहर मंदिर के पास टूटा बाक्स मिला।

रिश्तेदारी गए थे घर के लोग

गांव के सुन्नर सहानी के घर के सभी लोग नौतनवा रिश्तेदारी में गए हुए थे। सोमवार को सुबह गांव के लोगों की सूचना पर घर लौटे। चोर सूने मकान के कमरों का ताला तोड़कर एटीएम कार्ड, मोबाइल, पायल, झाला, मंगलसूत्र, पाजेब आदि सामान उड़ा ले गए। वहीं मेन रोड स्थित विन्ध्याचल के घर भी चोरों ने धावा बोला। उनके घर से 5000 रुपए नगद, माला, अंगुठी चुरा ले गए। घर के सभी लोग सोए हुए थे। अन्य घरों में चोरी का शोर होने पर उठे तो पता चला कि उनका भी घर खंगाला जा चुका था।

सूने मकान खंगाले

विन्ध्याचल के पास ही रामसरन के घर में भी चोरी हुई। इनके घर किसी के नहीं होने के कारण चोरी गए सामानों के बारे में पता नहीं चल सका। बृजेश के मकान में भी कोई नहीं था। बाहर से ताला बंद था। चोर छत के रास्ते घुसे और मकान खाली कर गए। वहीं राम बचन सहानी के घर से मंगल सूत्र, माला, झुमका, 4000 रुपए चोरी कर ली। अजय कन्नौजिया के घर से भी हजारों का सामान साफ कर दिया।

केस दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश की जा रही है। रात में गश्त बढ़ा दी गई है।

- सत्येन्द्र कुंवर, एसओ, पीपीगंज

Posted By: Inextlive