बीआरडी: 88 लैब टेक्नीशियन को दिया गया ट्रेनिंग
गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा, एचआईवी की गुणवत्तापूर्वक जांच को बनाए रखना होगा। मरीज को समय से रिपोर्ट देना होगा। जल्द से जल्द पॉजिटिव मरीज की एआरटी (एंट्री रेट्रोवॉयरल थिरैपी) की सिटीजन चार्टर के अनुरूप मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना होगा। प्रोग्राम को डॉ। गणेश कुमार ने भी संबोधित किया। वहीं तकनीकी अधिकारी एसआरएल ज्योति कुमार ने सभी के कार्यो की मूल्यांकन और कार्य में बेहतर सुधार का सुझाव दिया। दौरान एनएबीएल की इंटरनेशनल लैब के लिए सिद्धार्थ राय और लैब टेक्नीशियन भरत चौधरी को शील्ड व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। जबकि, टीबी एंड चेस्ट विभाग के डॉ। अश्वनी मिश्रा, जिला चिकित्सालय की अर्चना श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन आशीष गुप्ता, मनता राव व केके माधो को उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्टिफिकेट और शील्ड दिया गया। प्रोग्राम में सिद्धार्थ राय, भरत चौधरी, चंडी प्रसाद मिश्रा, शैलेष चौधरी, चंद्र भान यादव, गोपी चौरसिया आदि का योगदान रहा।