- ट्रामा सेंटर व बर्न वार्ड में बेड आरक्षित

- प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो, आर्थो, नेत्र रोग विशेषज्ञ की लगाई गई ड्यूटी

GORAKHPUR: दिवाली के दौरान होने वाली किसी भी अनहोनी के मद्देनजर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है। दीपावाली के दौरान बर्न के पेशेंट्स का तुरंत इलाज हो सके, इसके लिए सरकारी अस्पताल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर गोरखपुर और हॉस्पिटल के इमरजेंसी में बर्न पेशेंट्स के बेड रिर्जव कर डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर फेस्टिवल के दौरान कोई हादसा होता है, तो मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन इससे निपटने के लिए तैयार है।

तैयार कर ली गई टीम

दीपावाली के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में 10 बेड आरक्षित कर लिया गया है। साथ ही बर्न क अलावा विभिन्न वार्ड में भी आवश्यकता अनुसार बेड खाली किए गए हैं। प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आर्थो के अलावा फार्मासिस्ट और हेल्थ एंप्लाइज की भी ड्यूटी लगा दी गई है। यह डॉक्टर स्टैंड बाई ड्यूटी पर होंगे। साथ ही उन्हें सभी ऑनकाल पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए है कि वह कैंपस को छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे।

बरतें सावधानी -

- पटाखे जलाते समय सिंथेटिक कपड़ों के बजाय मोटे सूती कपड़े ही पहने।

- ढीले-ढाले कपड़े न पहने इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

- जलने के बाद कोई भी क्रीम या आइंटमेंट न लगाए।

- पटाखों से जलने के बाद बर्न एरिया को पानी से धोएं।

- जले पेशेंट को साफ बेडशीट में कवरकर हॉस्पिटल ले जाएं

- पटाखों को हाथ में लेकर जलाने से बचे।

दीपावली में किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयारियों पूरी कर ली गई है। साथ ही डॉक्टर्स और हेल्थ एंप्लाइज की ड्यूटी लगा दी गई है। ट्रामा सेंटर में जीवन रक्षक दवाइयां भी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही इमरजेंसी से भी निपटने का प्रबंध किया गया है।

डॉ। बीएन शुक्ला, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय

Posted By: Inextlive