7 अगस्त से होगी बीपीएड की परीक्षाएं
GORAKHPUR : बीपीएड 2013-14 की वार्षिक परीक्षा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। वेंस्डे को डीडीयूजीयू की परीक्षा समिति की बैठक दौरान यह निर्णय लिया गया कि बीपीएड 2013-14 सेशन की वार्षिक परीक्षा 7 अगस्त से शुरू कराई जाएंगी। वहीं परीक्षा समिति की बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि यूजी सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन साल्व करेंगे,जबकि पहले केवल यूजी फर्स्ट इयर के चुनिंदा सब्जेक्ट्स में यह व्यवस्था लागू थी।
20 जुलाई से भरें एग्जामिनेशन फॉर्मबीपीएड परीक्षा कराए जाने को लेकर 548 बीपीएड स्टूडेंट्स ने काफी संघर्ष किया। स्टूडेंट्स हाईकोर्ट तक चले गए। हाईकोर्ट के आदेश पर यूनिवर्सिटी प्रशासन इन स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा कराने जा रही है। परीक्षा कराए जाने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति से हरी झंडी भी मिल गई है। बीपीएड परीक्षा कराए जाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि 20 जुलाई से परीक्षा फॉर्म भरवाए जाने का प्रोसेज शुरू करा दिया जाएगा।