GORAKHPUR: बीपीएड 2013-14 के एग्जाम के लिए संघर्ष कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी अगस्त फ‌र्स्ट वीक से बीपीएड एग्जाम की तैयारी में है। बता दें, बीपीएड परीक्षा कराए जाने को लेकर 548 बीपीएड स्टूडेंट्स ने काफी संघर्ष किया। इसके लिए बीपीएड स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट का भी सहारा लिया। हाईकोर्ट के आदेश पर इन स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी प्रशासन वार्षिक परीक्षा कराने जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति ने भी हरी झंडी दे दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया 15 जुलाई को परीक्षा समिति की बैठक है, इसमें संभावना है कि 20 जुलाई से परीक्षा फार्म भरवाए जाने का प्रॉसेस शुरू कर दी जाए। वहीं एक हफ्ते के भीतर परीक्षा फार्म भरवाकर अगस्त फ‌र्स्ट वीक से एग्जाम कराया जा सकता है। आखिरी फैसला मीटिंग के बाद लिया जाएगा। इसके बाद पूरी कोशिश होगी जल्द से जल्द इनके रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिए जाएं।

Posted By: Inextlive