CISCE Results 2022: ब्वॉयज ने किया जिला टॉप
गोरखपुर (ब्यूरो).शहर के सिविल लाइन स्थित एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के सीआईएससीई 10वीं का रिजल्ट 100 परसेंट रहा। स्कूल के लगभग दो दर्जन स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत नंबर हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया। स्कूल के स्टूडेंट दिव्यांश मोहन अग्रवाल ने 98.4 परसेंट नंबर हासिल कर स्कूल में पहले स्थान पर हैं। इसी तरह मो। हामिद 98.2, आनंद नारायण धर दूबे ने 98, दिव्य प्रताप सिंह 97.4, सूर्यांश जायसवाल ने 97.2 परसेंट नंबर हासिल किए। स्कूल के निदेशक अनन्य प्रताप शाही और अनुजा श्रीवास्तव ने कहा कि 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी। स्कूल - 1910 वीं के एग्जाम में शामिल स्टूडेंट- 4500बुआ ने पढ़ाया दिव्यांश ने कर दिखाया
एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइन के दसवीं के स्टूडेंट्स दिव्यांश मोहनदास अग्रवाल ने बताया कि उनकी बुआ प्रेमलता टीचर हैं, वो रेग्युलर उन्हें पढ़ाती थीं, जिसकी बदौलत दिव्यांश को 98.4 परसेंट नंबर मिले। दीवान बाजार निवासी पिता संजय मोहन दास अग्रवाल बिजनेसमैन और माता शालिनी दास अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। दिव्यांश ने बताया कि वो पांच घंटे डेली पढ़ते थे। उनका एम आईआईटी करना है। क्रिकेट खेलना उन्हें बेहद पंसद है। दिव्यांश को कंप्यूटर में 100, मैथ्स 99, साइंस 97, हिंदी 96, अंग्रेजी 96 और एसएसटी में 99 नंबर मिले।
14 घंटे डेली पढ़ते हैं मो। हम्मादएचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइन के ही स्टूडेंट मो। हम्माद रेग्युलर 14 घंटे पढ़ाई करते हैं। जाफरा बाजार इस्लाम चक निवासी पिता मो। खालिद इनकम टैक्स विभाग के एडवोकेट हैं, वहीं माता शरवत अफरोज हाउस वाइफ हैं। बिना ट्यूशन खुद की बदौलत मो। हम्माद ने 98.2 नंबर हासिल किए हैं। एलकेजी से ही वो एचपी में पढ़ रहे हैं और हर बार वो अव्वल आते हैं। क्रिकेट खेलना, बुक्स रीडिंग और जॉगरफी में मो। हम्माद इंट्रेस्ट रखते हैं। मो। हम्माद को मैथ्स में 100, केमेस्ट्री 99, फिजिक्स 97, अंग्रेजी 94, हिंदी में 99 नंबर मिले हैं। इंजीनियरिंग करेंगे शिवांश
10वीं में 98.2 परसेंट नंबर हासिल करने वाले लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के स्टूडेंट शिवांश साह का अगला लक्ष्य इंजीनियरिंग करना है। वे कहते हैं कि मैथ्स के प्रश्नों को हल करने में मेरी रुचि है। यही वजह कि मैथ्स में मैंने 99 परसेंट नंबर हासिल किए हैं। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देने वाले शिवांश बताते हैं कि आमतौर पर स्टूडेंट एग्जाम के दौरान कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन मैंने पूरे साल मेहनत की। एग्जाम के दौरान आराम से पढ़ाई की। शहर के बेतियाहाता निवासी शिवांश की मां नमिता साह गृहिणी तथा पिता विजय शाह बिजनेसमैन हैं।यूपीएससी है टॉपर हर्ष का लक्ष्य10वीं में 98.6 परसेंट नंबर हासिल करने वाले शहर के बशारतपुर निवासी व लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के छात्र हर्ष श्रीवास्तव का लक्ष्य यूपीएसई है। समाज के लिए कुछ करने की तमन्ना रखने वाले हर्ष बताते हैं कि सामाजिक कार्यों में मेरी काफी रुचि है, इसलिए मैंने यूपीएसई को लक्ष्य बनाया है। इस समय वह आइआइटी की तैयारी कर रहे हैं। वे बताते हैं कि एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने चार से पांच घंटे नियमित पढ़ाई की साथ ही विज्ञान व गणित पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। जिससे यह परिणाम हासिल हुआ है। गाना सुनने व फिल्म के शौकीन हर्ष अपनी सफलता का श्रेय अपनी मांग मृदुला श्रीवास्तव को देते हैं। वह कहते हैं उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता स्व.रजनीश कुमार श्रीवास्तव के सपनों को साकार किया है।इन स्कूलों का अच्छा गया रिजल्टगोरखपुर के एचपी चिल्ड्रेन, सेंट पॉल्स स्कूल, आरपीएम एकेडमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ गोरखनाथ, सेंट जोसेफ खोराबार, कार्मल गल्र्स स्कूल का रिजल्ट सौ परसेंट गया। यहां के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और टीचर्स ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है।