गोरखपुर के कुछ मनबढ़ युवकों को भोजपुरी सांग 'रंगदारी चलेला गोरखपुर में' पर असलहा लहराते हुए रील बनाना महंगा पड़ गया. गोरखपुर के इन साहबजादों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और उन्हें हवालात पहुंचा दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। रोड पर आधा दर्जन लक्जरी गाडिय़ों पर खड़े होकर असलहा लहराते वाीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस ने बताया कि गोरखपुर में रंगदारी नाही चलेला। इसमे शामिल कुल 14 युवकों का पुलिस ने मंगलवार को शांति भंग में चालान किया। बोनट पर बैठ लहराया असलहासोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे गीडा थाना अतंर्गत पडऩे वाले हाइवे पर आधा दर्जन से अधिक लक्जरी गाडिय़ा लाइन से खड़ी हैं। एक युवक स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर भोजपुरी गाने पर असलहा लहरा रहा है, जिसमे अन्य गाडिय़ों पर लटकर अन्य साथी हाथ हिलाकर झूमते हुए साथ दे रहे हैं। वीडियो बनाने के लिए बाकायदा डीएसएलआर कैमरे का यूज किया जा रहा है। हरकत में आई पुलिस


वीडियो वायरल होते ही गीडा पुलिस हरकत में आई। गीडा थाने के इंस्पेक्टर रतन पाण्डेय ने बताया कि वायरल वीडियो से पहचान कर सभी 14 युवकों अभिषेक सरगम, विनोद मौर्य, प्रमोद मौर्य, लवकुश साहनी, सुभाष निषाद, पवन त्रिपाठी, अक्षय पाल, दिनेश प्रसाद, अर्जुन पाल, अजय पाल, राजन पाल, राकेश निषाद और चौथी को हिरासत में लिया।लाइटर वाली पिस्टल निकली

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके पास लाइटर वाली एक पिस्टल थी, जिससे वह वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने युवकों के पास से लाइटरनुमा पिस्टल भी बरामद कर ली है।रील के चक्कर में थाने पहुंच रहे मनबढ़बाइक स्टंट कर बनाई रीलवीडियो वायरल होने के बाद 4 जनवरी 2023 को रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया। पकड़े गए युवक की पहचान रामजानकी नगर निवासी इल्ताफ के रूप में हुई। वह नौकविहार रोड पर बाइक पर खड़ा होकर स्टंट करता था, जिसकी रील बनाकर ग्रुप में शेयर करता था। चलती गाड़ी के बोनट पर बैठ बनाई रीलगोरखनाथ एरिया में दिसंबर 2022 में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे नकहा ओवरब्रिज पर एक लक्जरी गाड़ी की बोनट पर बैठकर युवक ने रील बनाई। युवक बोनट पर बैठा हुआ था और गाड़ी रोड के बीच में चल रही थी। वीडियो वायरल होते ही गोरखनाथ थाने की पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया। गीडा एरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवक गाडिय़ों के बोनट पर बैठकर नकली असलहा लहराते हुए रील बना रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन युवकों को अरेस्ट कर शांतिभंग में चालान किया है। मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive