GORAKHPUR : खोराबार एरिया के मिर्जापुर निवासी स्वामी नाथ निषाद के बेटे संदीप निषाद ने अपने ही अपहरण की कहानी रची। इसके बाद एक दोस्त के सहयोग से फैमिली मेंबर्स ने पांच लाख की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान फैमिली मेंबर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच में लग गयी है।

कुछ लोगों से ले रखा था उधार

खोराबार एरिया के मिर्जापुर निवासी संदीप निषाद ने कुछ लोगों से उधार पैसा ले रखा था। उसने अपने अपहरण कहानी रची थी। 13 जुलाई को वह मानीराम के डोलहिया चला गया। पीपीगंज के जंगल कौडि़या में अजय उर्फ सोनू से मुलाकात हो गयी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपहरण की कहानी गढ़ी। सोनू ने मोबाइल फोन से संदीप की मां से बात किया और कहा कि उसका अपहरण हो गया है, पांच लाख रुपये भेज दीजिए नहीं तो हत्या कर लाश फेंक दी जाएगी। इसके बाद फैमिली मेंबर्स ने खोराबार पुलिस को जानकारी दिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। मोबाइल का लोकेशन मानीराम मिला। पुलिस मानीराम पहुंची, लेकिन यहां कोई नहीं मिला। इसके बाद लोकेशन सहजनवां में मिला। जहां से अजय को पकड़ लिया गया। इसके बाद अजय उर्फ सोनू ने पुलिस को खुद सारी कहानी बतायी। उसने बताया कि संदीप खोराबार के खिरवनियां में अपने मौसा के घर पर है। पुलिस ने संदीप को पकड़ लिया। पुलिस ने संदीप और उसके पिता को थाने पर बिठाकर पूछताछ कर रही है। 0

Posted By: Inextlive