GORAKHPUR: एम्स के निर्माण का इंतजार कर रहे पूर्वाचलवासियों के लिए अच्छी खबर है। गन्ना शोध संस्थान केबाउंड्री को तोड़ने का काम गुरुवार को शुरू हो गया। चार दिन बाद नए बाउंड्री के निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू होगा।

महानगर के कूड़ाघाट स्थित गन्ना शोध संस्थान की 112 एकड़ की जमीन पर ही एम्स का निर्माण होना है। करीब 750 बेड वाले एम्स के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करने में लगातार देर हो रही है। इसमें हो रही देरी से पूर्वाचलवासियों में आक्रोश था। प्रस्तावित एम्स का नक्शा बनाने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार ने हॉस्पिटल सर्विसेज कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन को दी है। जनवरी में इस संस्था के इंजीनियरों ने एम्स के निर्माण केलिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। इसके बाद फर्म ने बाउंड्रीवाल के निर्माण का ठेका नोएडा की फर्म कुमार एंड कुमार एसोसिएट को सौंपा है। बुधवार को मजदूर और उपकरण पहुंच गए। जिसके बाद गुरुवार से पुरानी बाउंड्री तोड़ने का काम शुरू हो गया।

दस दिन में टूटेगी बाउंड्री

गन्ना शोध संस्थान के बाउंड्री की लंबाई करीब दो किलोमीटर है। इसमें से कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। जबकि, कुछ में मरम्मत की गई है। इस बाउंड्री को तोड़ने के लिए 40 मजदूरों को लगाया गया है। काम की मॉनीटरिंग के लिए दो कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

Posted By: Inextlive