-पूर्वाचल का पहला बॉटलिंग प्लांट होगा अत्याधुनिक

kumar.abhishek@inext.co.in

GORAKHPUR: इंडियन ऑयल का प्रदेश में क्ब्वें और पूर्वाचल में पहले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने किया। इस बॉटलिंग प्लांट के बनने के बाद सिर्फ गोरखपुर नहीं बल्कि आसपास कई जिलों के लोगों की घरों में रसोई गैस पहुंचने लगेगी। गोरखपुर के गीडा में करीब फ्8.भ् एकड़ जमीन पर बन रहे एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में रोजाना फ्म्.भ् हजार गैस सिलेंडर भरे जाएंगे। करीब क्भ्0 करोड़ के बजट से बन रहा यह प्लांट दो साल में तैयार हो जाएगा। एक प्लांट में क्800 टन गैस के भंडार करने की क्षमता है। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट धर्मेद्र प्रधान स्पेशल गेस्ट और गोरखपुर के सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ की कई डिमांड को पूरा कर गोरखपुर को कई तोहफे भी दे गए। इस मौके पर धर्र्मेद्र प्रधान ने कहा कि मंत्रालय का पहला काम पब्लिक के बीच आया है, जिसकी शुरुआत गोरक्षनगरी से हुई है।

क्ख्0 ट्रक सिलेंडर भरे जाएंगे डेली

गीडा में बन रहे इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के शुरू होने के बाद गैस की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। अभी तक गोरखपुर में गैस सप्लाई वाराणसी, लखनऊ और मुजफ्फरपुर से होती है। मगर अब गोरखपुर सहित आसपास जिलों की भी जरूरत पूरी की जाएगी। अत्याधुनिक मशीनों से बन रहे बॉटलिंग प्लांट की क्षमता क्800 टन है। प्लांट से डेली क्ख्0 ट्रक सिलेंडर भरे जाएंगे। मतलब अब कहीं भी सिलेंडर की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल में सिर्फ फ्0 परसेंट गैस कनेक्शनधारक है। जबकि देश में यह आंकड़ा म्0 परसेंट से अधिक है। मिनिस्टर धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि इस ग्राफ को बढ़ाने के लिए ब्लॉक लेवल पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही हर ब्लॉक पर एक या दो गैस डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए डीएम, एमपी, एमएलए से बात कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बीपीएल कार्ड धारकों को 800 रुपए में नया कनेक्शन दिया जाएगा।

बिना सर्टिफिकेट मिलेगा भ् केजी वाला सिलेंडर

धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि दिल्ली और ऐसे हर डिस्ट्रिक्ट में स्टूडेंट्स और सिंगल रहने वाले लोगों को गैस की काफी प्रॉब्लम होती है। उनके पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता है, ऐसे में उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलता है। मगर अब ऐसे लोगों को भी समस्या खत्म होगी। भ् केजी वाला सिलेंडर का गैस कनेक्शन ऐसे लोगों को दिया जाएगा। मतलब इस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ का सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है। बस उन्हें आईडी देनी होगी। क्990 से बंद पड़े फर्टिलाइजर को भी शुरू कराया जाएगा। फर्टिलाइजर शुरू होने में पहली शर्त गैस देने की थी। इसे पूरा कर दिया गया है। जगदीशपुर से हलदिया तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इससे फर्टिलाइजर को गैस दी जाएगी। इसके लिए करीब भ् हजार करोड़ रुपए का पैकेज तैयार किया गया है।

बनेगा यूपी का सबसे बड़ा बाटलिंग प्लांट

धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि फर्टिलाइजर तक पाइप लाइन पहुंचने के बाद गोरखपुर में भी गैस पाइप से पहुंचेगी। डेवलप हो रहे इलाकों को इससे पहले जोड़ा जाएगा। इसके बाद इसी पाइपलाइन के जरिए गैस नेपाल तक जाएगी। नेपाल हमारी प्रॉयरिटी पर है। उन्होंने कहा कि यह मंत्रालय का पहला प्रोग्राम है, जो गोरखपुर से स्टार्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि डिमांड बढ़ने के साथ प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। जब ब्लॉक लेवल पर अभियान चलाया जाएगा तो प्लांट की क्षमता भी दोगुनी की जा सकती है। यह यूपी का सबसे बड़ा प्लांट बनेगा। जल्द ही ख्भ् हजार की आबादी पर एक गैस एजेंसी होगी।

बाबा गोरक्षनगरी से शुरू किया है काम, सफलता मिलेगी

मिनिस्टर धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि सात माह की मेहनत के बाद मंत्रालय का पहला काम पब्लिक के बीच आया है। जिसकी शुरुआत गोरक्षनगरी से हुई है। अब लगता है कि सफलता मिलेगी। गोरखपुर की ओर से सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीजी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, महराजगंज सांसद पंकज चौधरी, कुशीनगर सांसद राजेश पांडेय, सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, पेट्रोलियम मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ। नीरज मित्तल, एलपीजी के कार्यकारी निदेशक एएन झा, इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश-क् के जीएम यूपी सिंह, विधायक डॉ। राधामोहनदास अग्रवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक संतप्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हाइलाइट्स

-क्800 टन की क्षमता, फ्म् हजार सिलेंडर होंगे प्रतिदिन फिल

-गोरखपुर सहित आसपास के सभी जिलों को मिलेगी राहत

-जल्द चालू होगा फर्टिलाइजर, गैस के लिए बिछेगी पाइप लाइन

-हर ब्लाक पर होगा एक गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर

-बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा 800 रुपए में गैस कनेक्शन

-गोरखपुर होते हुए नेपाल तक जाएगी पाइप लाइन

-बीपीएल कार्ड धारकों को 800 रुपए में नया कनेक्शन।

-स्टूडेंट्स को बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा छोटा सिलेंडर।

Posted By: Inextlive