साला ही निकला जीजा का हत्यारा
-पिपराइच के कंचनपुर में भूसा कारोबारी के हत्या का प्रकरण
- मामले में दो आरोपी अभी फरार GORAKHPUR: रिश्ते किस कदर कमजोर हो चुके हैं इसकी एक बानगी पुलिस खुलासे में मिली। पिपराइच एरिया के कंचनपुर चौराहे के पास मंडे मार्निग जिस भूसा कारोबारी की हत्या हुई थी, उसकी सुपारी उसकी पत्नी ने ही अपने भाई को दी थी। मामले साले बेचन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जो सच सामने आया वह रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला था। अपनी बहन चंद्रावती के साथ भाई बेचन ने अपने जीजा रामराज की हत्या की योजना बनाई। इसमें उसने दो साथियों की मदद ली। रामराज की हत्या लाठी डंडे और ईंट से की गई थी। पुलिस ने मंडे को ही कह दिया था कि मामला मर्डर का है, लेकिन चंद्रवती और बेचन इसे रोड एक्सीडेंट बताते रहे। पति को मारने के लिए दी सुपारीदिल दहला देने वाले मामले में चंद्रावती ही अपने पति की जान की दुश्मन बन चुकी थी। उसने हत्या के लिए अपने भाई बेचन को भ्0 हजार रुपए की सुपारी दी थी। बेचन कई दिनों से हत्या की फिराक में था। पुलिस पूछताछ में बेचन ने बताया कि उसकी बहन चंद्रावती अपने पति पर शक था। उसे संदेह था कि रामराज के किसी और महिला नाजाजय ताल्लुकात हैं। वह अपने पति पर आरोप लगाती थी कि वह सारी कमाई उस औरत को दे देता था। पैसे के लेन देन को लेकर दोनों के बीच अक्सर तकरार भी होती थी। नाराज चंद्रावती ने पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने भाई का सहारा लिया।
ऐसे हुई हत्या गुलरिहा एरिया के लंगड़ी निवासी रामराज निषाद भूसे का कारोबारी था। रिक्शा ट्रॉली पर भूसा लादकर वह मंडे मार्निग शहर के लिए निकला था। टू व्हीलर पर बैठे तीन बदमाशों ने लाठी-डंडे से मार मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में लग गई। घटना के समय चंद्रावती ने पुलिस को इसे हादसा बताया। शक के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। पुलिस ने टयूज्डे मार्निग को भटहट बाजार के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान गुलरिहा के तेवई निवासी बेचन के रूप में की। पूछताछ में पता चला कि वह चंद्रावती का भाई है। पुलिस ने हत्या में यूज की गई लाठी को बरामद कर लिया है। टीम में रहे शामिलहत्यारोपी की धरपकड़ के लिए पिपराइच थानेदार मनोज कुमार पटेल, उप निरीक्षक उमेश यादव, कांस्टेबल रामदरश यादव, अनिल यादव, अलंकार मालवीय, दिवाकर सिंह शामिल थे। टीम की इस सफलता पर एसएसपी प्रदीप कुमार ने पुरस्कार दिया है।
वर्जन हत्या के दिन ही मामला क्लीयर था। पुलिस चंद्रावती से भी पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने महिला के भाई बेचन को दबोचा तो सारी तस्वीर साफ हो गई। पुलिस फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। महिला पर भी कार्रवाई की गई है। प्रदीप कुमार, एसएसपी