किक्रेट के सट्टे पर पुलिस ने मारा छक्का
- गोरखनाथ थाना के पीछे चला रहा था गेम
- नकदी, मोबाइल, बाइक सहित चार अरेस्ट GORAKHPUR: गोरखनाथ थाना के पीछे क्रिकेट की सट्टेबाजी करने में चार लोग पकड़े गए। फ्राइडे इवनिंग एसओ आरके सिंह की अगुवाई में कार्रवाई हुई। सट्टेबाजी के आरोपियों के पास से साढ़े सात हजार नकदी, तीन मोबाइल फोन, तीन बाइक, डायरी सहित कई दस्तावेज मिले। त्रिकोणीय मैच के साथ सट्टेबाज आईपीएल और वर्ल्डकप की तैयारी में लगे थे। देर रात पुलिस उनसे पूछताछ में लगी रही। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच मैच का लगाया सट्टाइंडिया, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय मैच चल रहा है। फ्राइडे को चल रहे मैच का सट्टा लगाने की सूचना पुलिस को मिली। जाहिदाबाद में फैजल के कपड़े की शॉप पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से क्रिकेट मैच के सट्टेबाजी से संबंधित चीजें बरामद हुई। जांच में तीन लोगों की पहचान गोलघकर निवासी राहुल चौधरी, फैजल खान और शहनवाज के रूप में हुई। एक अन्य युवक जमुनहिया मोहल्ले का गुफरुल्ला निकला। चारों ने पुलिस को बताया कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच मैचों का सट्टा लगाने के लिए वे जमा हुए थे।
आईपीएल और वर्ल्डकप की तैयारी में लगे थे सट्टेबाजपुूलिस की छापेमारी से सट्टेबाज घबरा गए। थाने ले जाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की। सट्टेबाजों के पास मिली डायरी और रजिस्टर में रुपए के लेनदेन, मैचों में लगाए गए सट्टों का विवरण मिला। युवकों के पास से मिले मोबाइल में आईपीएल और वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के विवरण और शेड्यूल मिले। पुलिस ने बताया कि इस मैच के बाद आईपीएल और वर्ल्ड कप क्रिकेट की तैयारी भी हो गई थी। सट्टा लगने पर संचालक को क्0 परसेंट का लाभ मिलता है। बाकी रकम जीतने वाले को दी जाती है। सट्टेबाजी से संबंधित कई सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है।
चार युवकों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। उनके पास से मिले मोबाइल और डायरी में सट्टे से संबंधित अहम जानकारी मिली। दो दिनों से पुलिस को इसकी सूचना मिल रही थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। रामकृपाल सिंह, एसओ , गोरखनाथ