- सहजनवां में मुरारी इंटर कॉलेज को बनाया गया है संकलन केन्द्र, पीयून के भरोसे सबकुछ

SAHJANWA:

यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम की कॉपियों की सुरक्षा के लिए बोर्ड की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। तहसील क्षेत्र के सभी एग्जाम सेंटर से कॉपियों को जमा करने के लिए मुरारी इंटर कॉलेज को संकलन केन्द्र बनाया गया है लेकिन वहां सारी व्यवस्था पीयून के भरोसे है।

पुलिस की तैनाती नहीं

संकलन केन्द्र मुरारी इंटर कॉलेज पर कॉपियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती नहीं की गई है। इससे कॉलेज के पीयून के जिम्मे ही कॉपियों की सुरक्षा का भार है। इस कारण पीयून डरे सहमे हुए हैं। इस दौरान आधी परीक्षा बीत चुकी है।

सुरक्षा जरूरी

बोर्ड की कॉपियों की सुरक्षा जरूरी है। केन्द्रों पर एग्जाम के दौरान नकल के लिए तरह-तरह के जुगाड़ किए जा रहे हैं। पैसे से लेकर शिक्षकों से नाते रिश्ते जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में यदि कॉपियों की सुरक्षा नहीं रहेगी तो कुछ भी हो सकता है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बोर्ड ने कॉलेज को संकलन केन्द्र बनाया है लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है। वे क्या कर सकते हैं।

वर्जन

मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। कॉपियों की सुरक्षा के लिए तत्काल पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

ओएन सिंह, डीएम

Posted By: Inextlive