ताकि खून की कमी से किसी की सांस न रुके
- जिला अस्पताल के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एसआईसी के नेतृत्व में डॉक्टर्स ने लिया हिस्सा
GORAKHPUR: ब्लड की कमी से किसी की मौत न हो सके, इसके लिए सोमवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसआईसी के नेतृत्व में डॉक्टर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के हेल्थ एंप्लाइज ने भी रक्तदान किया। इस दौरान करीब 30 यूनिट ब्लड हासिल हुआ। अवेयरनेस जरूरीइस मौके पर एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने कहा कि इस तरह का पहला शिविर पिछले वर्ष दो चरणों में आयोजित किया गया था। इसमें कुल 75 यूनिट ब्लड एकत्र किए गए थे। इसका मुख्य उद्देश्य जनता में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इस क्रम में चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2016 को होगा। ब्लड डोनेट करने वालों में अधीक्षक डॉ। एके श्रीवास्तव, ब्लड प्रभारी डॉ। केएम सिंह, डॉ। एसके यादव, डॉ। दुर्गेश कुमार, डॉ। शहनवाज, डॉ। नवीन जैन, डॉ। महेश चौधरी, डॉ। एसके तिवारी, बाबू राम, सूरज गुप्ता, अशोक कुमार मिश्रा, मनीषा तिवारी, ड्राइवर ब्रम्हा सिंह, घनश्याम पांडेय आदि मौजूद रहे।
प्राप्त ब्लड ए पॉजीटिव --5 यूनिट बी पॉजीटिव -15 एबी पॉजीटिव--2 ओ पॉजीटिव --8