- जिला अस्पताल को नहीं मिल रहे डोनर

- दूसरे ब्लड बैंक के सहारे चल रहा काम

GORAKHPUR : जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के ब्लड का टोटा हो गय गया है। किसी भी ब्लड ग्रुप का निगेटिव कंपोजिशन नहीं मिल पा रहा। ब्लड बैंक प्रभारी हर परिचित से रक्तदान की अपील कर रहे हैं। कहा कि स्वैच्छिक रक्तदाता उनसे संपर्क करके निगेटिव गु्रप का ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

ओ निगेटिव गु्रप की सिर्फ एक यूनिट

जिला अस्पताल के ब्लड बैक के सहारे जिला महिला हॉस्पिटल और जिला अस्पताल पेशेंट्स का भार है। इसके अलावा जरूरतमंद बाहर से भी ब्लड लेने आने आते हैं। ब्लड बैंक में सभी ब्लड गु्रप ए, बी, एबी और ओ का पाजिटिव ग्रुप मौजूद हैं। लेकिन इनका निगेटिव ग्रुप चार दिनों से खत्म है। ब्लड बैक कर्मचारियों के अनुसार ओ ग्रुप का निगेटिव एक यूनिट बचा है।

डोनर कार्ड पर डिमांड से किल्लत

ब्लड बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि ब्लड की समस्या हर समय बनी रहती है। स्वयं सेवी संगठनों की तरफ से आयोजित रक्तदार शिविरों में कलेक्ट ब्लड पेंशेंट्स के काम आता है। लेकिन इस दौरान बनने वाले डोनर कार्ड का लाभ भी लोग लेने लगते हैं। डोनर कार्ड पर डिमांड बढ़ने से ब्लड ग्रुप का संकट सामने आ गया है।

ब्लड डोनेट करने के लिए लोगों से अपील की जाती है। हाल ही में निगेटिव गु्रप के ब्लड खत्म हो गए। लोगों से कहा जा रहा है कि रक्तदान करके संकट के समाधान में सहयोग करें।

डॉ। केएम सिंह, प्रभारी, ब्लड बैंक जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive