जांच मशीन ने दिया दगा, नहीं हो सकी ब्लड और यूरीन की जांच
गोरखपुर (ब्यूरो)। माइक्रोबायोलाजी यूनिट में रखी मशीन जब सुबह ऑन तो हो गई लेकिन चल नहीं सकी। स्टाफ ने मशीन के अंदर धूल जमा होने की आशंका जताई है। टेक्नीशियन को सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि दिक्कत क्या है। बुधवार को ओपीडी में पहुंचे पेशेंट्स को जब डॉक्टर ने ब्लड-यूरीन की जांच लिखी तो वे आरडीसी सेंटर पहुंचे। ऐसे पेशेंट्स की संख्या लगभग एक सौ थी, लेकिन लगभग दो सौ पेशेंट मंगलवार को दिखाए थे। जांच के लिए सेंटर पर पहुंचने में उन्हें दोपहर 12 बज गए थे। 11 बजे तक ही सैंपल लिया जाता है, इसलिए वे बुधवार को पहुंचे थे। जिन पेशेंट्स की तबीयत ज्यादा खराब थी और जांच रिपोर्ट जल्दी चाहिए थी, उन्होंने सैंपल नहीं दिया। प्राइवेट पैथोलॉजी चले गए। इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित होने से हाथ से बना पर्चा
सुबह आठ बजे जिला अस्पताल का पर्चा काउंटर खुला तो इंटरनेट कनेक्टिवटी नहीं थी। कंप्यूटर काम नहीं कर रहा था। दोपहर 12 बजे तक हाथ से ही पर्चा बनता रहा। इससे समय ज्यादा लग रहा था। इसलिए लाइन लंबी हो गई थी। उमसभरी गर्मी में पेशेंट परेशान थे।
टेक्नीशियन को बुलाया गया है। कल तक मशीन ठीक करा दी जाएगी। पेशेंट्स के सैंपल ले लिए गए हैं। उनकी जांच कर रिपोर्ट दे दी जाएगी। इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित होने की प्रॉब्लम डेली आ रही है। बीएसएनल से इसकी कंप्लेन की गई है। -डा। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी, जिला अस्पताल